New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 वें भारत आइकॉन अवार्ड के इवेंट के लिए जुहू के इस्कॉन में सितारे उमड़ पड़े। भारत आइकन अवार्ड्स के सीएमडी अखिल बंसल ने इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में भारत आइकन अवार्ड के पांचवें संस्करण का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मान से नवाजा। यह पुरस्कार रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। इस पुरस्कार के पीछे स्वच्छ भारत अभियान और सेव द गर्ल चाइल्ड को फोकस करना है। अभिनेता विकास गुप्ता, गौरव शर्मा, डिजाइनर रोहित वर्मा, निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा, के सी बोकाडिया, धीरज कुमार, मेहुल कुमार, फ्लोरा सैनी, रिधिमा तिवारी, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, प्रदीप पांडे, मंजू लोढ़ा, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, अदा खान जैसी कई हस्तियों को समारोह में पुरस्कार मिला। इस अवार्ड नाईट के लिए मिस इंडिया सिमरन आहूजा एंकर थी। भारत आइकॉन अवार्ड कार्यक्रम में सितारों की भीड़ नजर आयी। अखिल बंसल द्वारा आयोजित पांचवें भारत आइकॉन अवार्ड में फिल्म, टीवी जगत, सामाजिक और बिजनेस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। अखिल बंसल ने हस्तियों को अवार्ड देकर उनका सम्मान बढ़ाया। इस अवॉर्ड फंक्शन में रानी चटर्जी, डायरेक्टर राजकुमार पांडेय और चिंटू पांडेय भी हाज़िर हुए।
Home Hindutan ab tak special अदा खान, फ्लोरा सैनी, विकास गुप्ता, गौरव शर्मा, रानी चटर्जी, रिधिमा तिवारी,...