Connect with us

Hindutan ab tak special

इंडियन आट॔ को प्रमोट करने आगे आये सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट : मनीष रंजन

Published

on

Spread the love
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :  हैंडमेड प्रोडक्ट को बढ़ावा देने में हमारे  देश के बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ ही फैशन डिजाइनर्स भी आगे आये हैं। एम टीवी जैसी  प्रतिष्ठित टीवी चैनल के फैशन स्टाइलिश रह चुके मनीष रंजन का नाम आज फैशन और टीवी इंडस्ट्री में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, स्टार प्लस के बहुचर्चित टीवी सीरियल मिली से अपने करियर की शुरूआत करने वाले मनीष रंजन ने कुमकुम, अंबर-धरा, एक थी  राजकुमारी, कॉमेडी सर्कस, नच बलिए सहित लगभग 25 से ज्यादा टीवी सीरियल्स और रियालिटी शोज में स्टाइलिंग और डिजाइनिंग की है।
 
पेप्सी, सैमसंग, ब्रिटानिया, पीएनबी जैसे कई प्रतिष्ठित ब्रांड के लिए भी मनीष ने स्टाइलिंग का काम किया है। एमटीवी के साथ काम करते हुए शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, मलाइका अरोड़ा, यामी गौतम आदि फिल्मी सितारों को ना सिर्फ स्टाइल किया, बल्कि उनसे फैशन की  बहुत सी बारीकियां सीखी हैं।
 
मनीष रंजन फैशन की दुनिया में सबसे लोकप्रिय नए डिजाइनर में से एक हैं। कई बॉलीवुड और टेलीविजन सितारों के साथ काम करने के साथ-साथ मनीष अब अपने फैशन blog   ‘माॅडलस और मैकरोनी ‘ के जरिए लोगों को उनके फैषन स्टाइल के बारे में बता रहे हैं।
 
मनीश ने बताया कि उनके फैषन blog  को न केवल भारत में सराहा गया है, बल्कि कई लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय समाचार वेबसाइट ने भी उनकी कहानी को अपनी वेबसाइट में छापा है. 
 
फैशन स्टाइलिस्ट के रूप में टेलीविजन और फिल्मों में इतने लंबे अनुभव के बाद अब मनीष एक नयी पारी खेलने केे लिए बिल्कुल तैयार हैं और इस साल के अंत तक अपनी ई-कौमर्स कंपनी हाउस आफ मैथिली.कॉम को बाजार में लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
मूल रूप से पूर्णिया के रहने वाले मनीष के पास हाउस ऑफ मैथिली को दो चरणों में शुरू करने की योजना है , पहले चरण  में जहां हैंडमेड फैशन  आभूषणों को उपलब्ध कराया जाएगा वहीं दूसरे चरण में भारत के विभिन्न राज्यों के हथकरघा और हैंडलूम्स के वस्त्रों को भी उपलब्ध कराने की योजना है.
ज्वेलरी की बात करें तो मनीष ने अपने कलेक्शंस को पांच अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है. इन कलेक्शन में तरुणी जहां आज की मॉडन और युवा  लड़कियों को रिप्रेजेंट करता है, वही सुभागा में आपको ब्राइडल ज्वेलरी की अनूठी रेंज देखने को मिलेगीी, अगर आप मीनाकारी और कुंदन ज्वेलरी पसंद करते हैं तो आपके लिए है वैदेही , दुसरी तरफ भव्या के अंदर आपको अमेरिकन डायमंड और स्टोंस की ज्वेलरी मिलेंगी इसके अलावा सिया कलेक्शन के अंतर्गत ऑक्सिडाइज  ज्वेलरी  आपका ध्यान आकर्षित किए बिना नहीं रह सकती.
 
हाथ से बने सामान और  हैंडलूम जब आप चुनते हैं तो आप उन बुनकरों की मदद करते हैं जो अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारे देश के कारीगर का  आर्ट अद्भुत है। उनकी क्रिएटिविटी की जितनी तारीफ की जाए कम है। वे दुनिया में सबसे बेस्ट हैं”
यही नही मनीष  रंजन के पास हथकरघा और बुनकरों के लिए भी कुछ बड़ी योजना हैं, जिन पर वो आजकल काम कर रहे हैं।  उनका कहना है कि  “अगर सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहा, तो 2 साल में हम पूर्णिया में एक विशेष हथकरघा स्टूडियो शुरू करने जा रहे हैं, जहाँ पूर्णिया के लोग भारत के सभी राज्यों की शुद्ध हस्तनिर्मित साड़ियॉ जैसे कांजीवरम, बनारसी, तांत, बांधनी, पटोला इतयादि  प्राप्त कर सकते हैं।”.
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com