अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने चोरी के केस में 2 आरोपी को किया गिरफतार

0
799

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने एक अन्य चोरी के केस में 2 आरोपी अजीत निवासी गवानपुर गागैरी जिला खगरिया बिहार हाल पता इंदिरा कल्याण कैंप नियर एनटीपीसी बदरपुर दिल्ली, सरवन कुमार निवासी गावं कोमई थाना बेनीपुर जिला दरभंगा बिहार हाल पता इंदिरा कल्याण कैंप नियर एनटीपीसी बदरपुर दिल्ली ने थाना मुजेसर एरिया से चोरी की थी जिनको थाना पल्ला एरिया से कल गिरफतार किया गया था। जिनसे चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करके आज अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है।