Connect with us

Faridabad NCR

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों के लिए किया गया ‘विशेषज्ञ-चर्चा का आयोजन’

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में दिनांक 10 मई 2022 को पर्यटन विभाग द्वारा विशेषज्ञ – चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमान सोहित वर्मा जी ने शिरकत की जो वर्तमान में होटल रेडिसन ब्लू, फरीदाबाद में भोज प्रबंधक(बैंक्वेट मैनेजर) के तौर पर कार्यरत हैं।
श्रीमान सोहित ने बताया कि रैडिसन ब्लू होटल सुविधा सम्पन्न और पूर्ण सेवा वाला अंतर्राष्ट्रीय होटल चेन है। और रैडिसन होटल ब्रांड का प्रतिनिधित्व अमेरिका के बाहर खासकर के यूरोप, अफ्रीका, और एशिया में भी होता है। रेडिसन ब्लू होटल मुख्य रूप से प्रमुख शहरों, प्रमुख हवाई अड्डा गेटवे और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर स्थित हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. सोहित वर्मा जी, जो आतिथ्य क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं और पिछले कई वर्षों से पर्यटन और होटल क्षेत्र के साथ सक्रिय तौर पर जुड़कर विद्यार्थियों की व्यक्तित्व वृद्धि और रोजगार क्षेत्र में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के जरिए श्रीमान वर्मा  जी ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स व होटल क्षेत्र से जुड़े रोजगार और व्यवसाय के बारें में बारीकियों से अवगत करवाया। उन्होनें यह भी बताया कि ‘ आतिथ्य – सत्कार ‘ क्षेत्र में व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है और अच्छे व्यक्तित्व के बगैर करियर में उन्नति नामुमकिन है।

इस दौरान कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सविता भगत जी ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों को समझाया कि डिग्री समाप्ति के बाद आप हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र चुनें या कोई अन्य क्षेत्र, पर इसके लिए आपको खुद को तराशना होगा और इसके लिए जो भी अवसर मिलें, उन्हें गवांए मत बल्कि उन अवसरों का खुद के विकास के लिए भरपूर प्रयोग करें।
प्राचार्या जी ने यह भी बताया कि आपकी सफलता में इस चीज की भी अहम भूमिका है कि आप बाहर से आए वक्ता की बातों को सुनकर महत्वपूर्ण चीजों को अपने जीवन में किस तरीके से ढालेंगे।

इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों ने अपने कॉर्स से जुड़े क्षेत्रों व हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से जुड़े कई रोजगार विकल्पों के बारे में भी जाना। यह सारा कार्यक्रम विभागाध्यक्ष अमित कुमार जी के दिशा – निर्देश से ही हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रेखा मैत्रेय के नेतृत्व में हुआ, उनके साथ विभाग के सहेयक प्रोफेसर श्रीमान मंजीत सिंह भी रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com