Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना महामारी को हराने के लिए तमाम देश आज एकजुट है और जगह-जगह लोग एक-दूसरे की सेवा में घरों से बाहर निकलकर कार्य कर रहे हैं। रविवार को फरीदाबाद दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों ने मथुरा रोड मैट्रो स्टेशन सैक्टर-28, झुग्गी-झोंपड़ी में बसे लेागों, सैक्टर-16ए स्थित साई बाबा मंदिर रोड एवं सोनिया विहार सैक्टर-31 में जरूरतमंद लोगों को हाइजेनिक फूड के तैयार 300 पैकेट विकतिरत किए। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए खाने-पीने एवं काम-धंधे के अभाव में अपने घरों की ओर पलायन करने वाले लोगों, गरीब तबके के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। श्री बाठला ने शहर के अन्य गणमान्य लोगों, समाजसेवियों एवं समृद्ध लोगों से अपील की, कि विपदा की इस घड़ी में सहयोगी बनें और मानवता का फर्ज निभाएं। फरीदाबाद दशहरा कमेटी के प्रधान डा. कौशल बाठला के साथ महासचिव वी के अग्रवाल, उपप्रधान अनिल नागर, कोषाध्यक्ष बलराज गुप्ता, सचिव राजीव शर्मा, विकास कौशिक एवं गोविंद आदि ने मिलकर फूड पैकेट वितरित किए।