Connect with us

Faridabad NCR

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने किया ध्वजारोहण

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने अपने कार्यालय पर झंडा फहराया। इस अवसर पर फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि हमें अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने में लाखों भारतीय युवाओं ने अपना जीवन बलिदान दिया है और उनकी शहादत के बल पर ही हमें सैकड़ों सालों की गुलामी के बाद आजादी की हवा मिल पाई। आजादी के बाद देश में इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों ने मिलकर सरकार बनाई और देश को विकास की गति प्रदान की।
 उन्होंने कहा की हम भारत वासियों को सदैव शहीदों का ऋणी रहना चाहिए और उनके बलिदान को सदैव सम्मान देना चाहिए।
 इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा की आज हमें आजादी के इस अवसर पर शहीदों का सम्मान करने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान करना चाहिए। देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों और समाजसेवियों का विशेष रुप से धन्यवाद करना चाहिए। जिन्होंने अपना जीवन दांव पर लगाकर भारत वासियों का जीवन बचाया और इस कोरोना जैसे महामारी में हम यदि सुरक्षित हैं तो सिर्फ और सिर्फ इन कोरोना योद्धाओं के बल पर ही हैं।
 उन्होंने कहा कि आज देश के विकास का परचम फहराने का श्रेय सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही जाता है। वरना भाजपा के शासनकाल में तो लोगों को खाने के भी लाले पड़ रहे हैं। आज देश का गरीब भूखे मरने के कगार पर है। व्यापारियों के कामकाज ठप्प हैं। मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं और अमीर कहलाये जाने वाले कलाकार भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं इन सब का कारण केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी का अनुभवहीन और स्वार्थ पूर्ण राजनीति है। जो गरीब लोगों को मारने के कगार पर तुली हुई है। अब समय रहते हमें प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि चुनावों में  भारतीय जनता पार्टी को शासन से उखाड़ फेंकना है और फिर दोबारा से कांग्रेस को लाकर देश को विकास की ऊंचाइयों पर ले कर जाना है और हर गरीब, किसान, व्यापारी, मजदूर, युवा को काम देना है ताकि वे देश के विकास में भागीदारी कर सकें।
इस अवसर पर केसी शर्मा, देवेंद्र दीक्षित उपाध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, जय भगवान भारद्वाज, कर्मवीर खटाना, अश्वनी कौशिक, देवीलाल, गुड्डू, राजा सैनी, महेंद्र यादव, रविंद्र यादव, राजू, धर्मेंद्र, गोपी, पवार ओम प्रकाश सेठी, महावीर कलाकार, तुलसी प्रधान, पिंटू सैनी, डॉक्टर सतीश, सुशांत गुप्ता, सीमा रावत प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी महिला, सरला, मालवती पांचाल, मम्मी मान, हरी लाल गुप्ता प्रधान पटेल नगर, देवी, भारती, जमुना देवी, लक्ष्मी, ललिता, सुनीता, विमलेश, सुनीता फागना, अनिता सैनी,  मोनिका, आरती, कांति देवी, सूरज, महेंद्र यादव, धर्मेंद्र, ममता देवी, हरदेव तायल, जीतू गोयल, जीपी शर्मा, बबलू चौधरी, कंवर सिंह मलिक, कमला मलिक, प्रीतम प्रधान, चंद्रपाल, रामबीर, पवन, दानिश, जुल्फिकार, आरपी बत्रा, राजेश दहिया, राजेश आर्य, नरेश वैष्णव, सरदार हरजीत सिंह, चौधरी हुकम सिंह, नवीन सिंह, सीमा सिंह,  सहदेव नंबरदार आदि गणमान्य लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com