Connect with us

Hindutan ab tak special

गेट्स फाउंडेशन ने अफ्रीका सीडीसी के डायरेक्टर को 2020 गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 सितंबर अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) के निदेशक डॉ. जॉन एन. केनगासॉन्ग को प्रतिष्ठित 2020 ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड दिया जाएगा। इसकी घोषणा आज बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने की है। अपने सालाना गोलकीपर कैंपेन के तहत फाउंडेशन ने तीन और गोलकीपर अवार्ड्स और दो पार्टनरशिप लॉन्च करने की घोषणा की है, जिससे कोविड-19 की वजह से केन्या की स्वास्थ्य व्यवस्था और अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई होगी।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने कहा, ‘डॉ. केनगासॉन्ग और अफ्रीका सीडीसी की उनकी टीम इस पुरस्कार की असली हकदार है।’ उन्होंने कहा, ”दुनिया में कहीं से भी नवीनतम नवाचारों को हासिल करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता COVID-19 से लड़ने के लिए महाद्वीप में वैक्सीन और दवाएं लाने की दिशा में एक एक लंबा रास्ता तय करेगा।”

डॉ. केनगासॉन्ग के अलावा इस साल यह अवॉर्ड नाइजीरिया के हाउवा ओजिफो, नेपाल के बोनिता शर्मा और भारत के एमएएसएच प्रोजेक्ट फाउंडेशन को मिला है। हर किसी को यह पुरस्कार उनके समुदाय में कोविड-19 से की समस्या के समाधान के लिए दिया गया है। हर अवॉर्ड के बारे में हम नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं।

2020 ग्लोबल गोलकीपर अवार्डयह पुरस्कार स्वास्थ्य एवं विकास के प्रति उल्लेखनीय रूप से प्रतिबद्धता जताने को लेकर दिया जाता है, खासकर महामारी की स्थिति में। यह अवॉर्ड डॉ. केनगासॉन्ग को दिया जा रहा है, जो अफ्रीका के दिग्गज वैज्ञानिक हैं। कोविड-19 वैक्सिन क्लीनिकल ट्रायल्स (CONCVACT) के लिए अफ्रीका सीडीसी कंसोर्टियम के सह-अध्यक्ष के रूप में डॉ. केनगासॉन्ग ग्लोबल वैक्सिन डेवलपर्स, फंडर्स और लोकल फैसिलिटेटर्स को एक साथ लाकर विभिन्न तरह के लेट-स्टेड वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल्स का नेतृत्व कर महाद्वीप को सुरक्षित करने में काम में लगे हैं। यह काम अफ्रीकी आबादी के लिए सबसे होनहार वैक्सीन उम्मीदवारों की पहचान करना और इस काम को बढ़ावा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

 2020 कैंपेन अवॉर्डयह पुरस्कार ऐसे अभियान के लिए दिया जाता है, जिसने जागरुकता बढ़ाई हो या प्रेरणादायक कार्रवाई और परिवर्तन करके समुदाय का निर्माण किया हो। वैश्विक सहयोग और साझेदारी (ग्लोबल गोल #17) को बढ़ावा देने को लेकर इस साल यह अवॉर्ड एमएएसएच प्रोजेक्ट फाउंडेशन को देने की घोषणा की गई है। एमएएसएच प्रोजेक्ट फाउंडेशन भारत का एक सामाजिक उद्यम है, जो सरकार, नागरिक समाज, कॉर्पोरेट सेक्टर, युवा और मीडिया के बीच खाई को पाटकर सामाजिक परिवर्तन करने वालों के वैश्विक समाज का निर्माण कर रहा है, ताकि समाज को आगे बढ़ाया जा सके।

2020 चेंजमेकर अवॉर्डयह पुरस्कार उन्हें दिया जाता है, जिन्होंने व्यक्तिगत अनुभव या नेतृत्व के ओहदे के जरिए बदलाव के लिए प्रेरित किया है। इस साल यह अवॉर्ड लैंगिक समानता (ग्लोबल गोल 5) के काम को बढ़ावा देने के लिए नाइजीरिया की हाउवा ओजेइफो को मिला है। ओजेइफो के साथ अतीत में यौन और घरेलू उत्पीड़न हो चुका है और वह She writes Woman की संस्थापक हैं, जो महिलाओं के नेतृत्व वाला एक अभियान है और नाइजीरिया में यह मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे के प्रति आवाज बुलंद कर रहा है।

2020 प्रोग्रेस अवॉर्डयह पुरस्कार साइंस, टेक्नोलॉजी, डिजिटल या बिजनस इनिशिएटिव के जरिए विकास का समर्थन करने के लिए दिया जाता है। इस साल यह अवॉर्ड नेपाल की बोनिता शर्मा को मिलेगा। उन्हें यह पुरस्कार अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण (ग्लोबल गोल #3) को बढ़ावा देने को लेकर किए गए काम के लिए मिला है। शर्मा सोशल चेंजमेकर्स एंड इनोवेटर्स (SOCHAI) की सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो युवाओं के नेतृत्व वाला एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह संगठन अपने शिशुओं का पालन-पोषण करने वाली माताओं और बच्चों के पोषण स्वास्थ्य के लिए काम करता है, साथ ही यह कारोबारी अवसरों के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को सशक्त करने का काम भी करता है।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष मेलिंडा गेट्स ने कहा, ”यह महामारी और असमानताओं पर प्रकाश डालता है, जो निस्संदेह इस युग को परिभाषित करेगा और दुनिया मानवता के सबसे अच्छे रूप को देख रहा है।” उन्होंने कहा, ”हम पुरस्कार जीतने वाले उन लोगों की ऊर्जा और उनके काम से प्रेरित हैं, जो दुनिया को पहले से अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और समानतायुक्त बनाने में लगे हैं।”

गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्स और एक्सीलीरेटर्स की घोषणा, पिछले सप्ताह बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा जारी सालाना गोलकीपर्स रिपोर्ट के बाद सामने आई है। इस साल के रिपोर्ट में यह दिखाया गया है कि कोविड-19 द्वारा अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान ने किस तरह असमानता को बढ़ावा दिया है और वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने की राह में बाधा बना है। हालांकि, उसमें उन देशों की प्रशंसा की गई है, जो चुनौतियों से निपटने के लिए नवाचार का सहारा ले रहे हैं और साझा वैश्विक प्रतिक्रिया की राह को रेखांकित किया।

ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड जीतने वाले लोगों की बायोग्राफी, इमेज और फिल्म को यहां —से डाउनलोड किया जा सकता है। www.gatesfoundation.org/goalkeepers/about-event/awards

इस साल के गोलकीपर्स एक्सीलीरेटर्स के बारे में ज्यादा जानकारी और वीडियो यहां पा सकते हैं। https://www.gatesfoundation.org/goalkeepers/accelerators

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

 बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन “हर ज़िंदगी एक समान कीमती है’’ की धारणा में यकीन रखते हुए सभी लोगों को स्वस्थ्य और उत्पादक जीवन जीने में मदद करने का प्रयसा करता है। विकासशील देशों में फाउंडेशन लोगों के स्वास्थ्य सुधार पर ध्यान देकर उन्हें भुखमरी और अतिगरीबी की स्थिति से ऊपर उठने का मौका देता है। अमेरिका में संस्था अपने काम के ज़रिए इस बात को सुनिश्चित करती है कि कम संसाधन वाले लोगों को भी ऐसे मौके मिलें जिससे वो स्कूल और जीवन में सफल बन सकें। वाशिंगटन के सिएटल में स्थित इस फाउंडेशन की अगुआई करते हैं मार्क सुज़मैन और उनके को-चेयर विलियम एच गेट्स सीनियर जो कि बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के साथ वॉरेन बफेट के निर्देशन में काम करते हैं।

 गोलकीपर्स के बारे में

 गोलकीपर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का सतत विकास लक्ष्यों (वैश्विक लक्ष्यों) की दिशा में विकास को बढ़ावा देने का अभियान है। हमें उम्मीद है कि एक सालाना रिपोर्ट के जरिए वैश्विक लक्ष्यों के बारे में कहानियों और आंकड़ों को साझा करके नेताओं की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। गोलकीपर प्रगति के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है, अपने नेताओं को जवाबदेह बनाता है और वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम करता है।

ग्लोबल गोल्स के बारे में

न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में 25 सितंबर, 2015 को दुनियाभर के नेताओं ने 17 स्थाई विकास लक्ष्यों (वैश्विक लक्ष्य) को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। यह महत्वाकांक्षी उद्देश्यों की एक श्रृंखला है, जिसे 2030 तक हासिल किया जाना है। साथ ही गरीबी को खत्म करना, असमानता और अन्याय से लड़ाई लड़ना और जलवायु से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है।

प्रोजेक्ट एवरीवन, गोलकीपर को तैयार करने में लेखक, निदेशक और एसडीजी एडवोकेट रिचर्ड कुर्टिस ने बड़ी भूमिका निभाई है। इसका उद्देश्य  जागरूकता बढ़ाकर, नेताओं को जवाबदेह बनाकर और इसके लिए काम करके वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करना है। यहां ज्यादा जानें। www.project-everyone.org

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com