Connect with us

Faridabad NCR

सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जुलाई। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। लोगों की मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अन्तर्गत आज रविवार को बल्लभगढ़ में 55 लाख रुपये की धनराशि से मीठे पानी के लिए पेयजल सप्लाई की लाइन का शुभारंभ किया। साथ ही कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि लगभग सौ लाख/एक करोड़ रुपये की धनराशि से स्थानीय भाटिया कालोनी की गलियों को पक्का किया जाएगा।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को कारगिल विजय दिवस पर बोलते हुए कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ व एनआईटी के लोगों के लिए पीने के पानी के 4 नए ट्यूबेल लगाने और 20 पुराने ट्यूबेलों को ठीक करने के कार्य भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कहा कि आने  वाले 10 सालों तक बल्लभगढ़ विधानसभा  में  पीने के मीठे पानी की समस्या कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में हालांकि भरपूर पानी रेनिवेल योजना के तहत आता है, लेकिन कई बार बिजली के कट लगने अथवा यमुना नदी के किनारे लगे ट्यूबेलो में कोई खराबी आ जाने के कारण शहरवासियों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है।
मंत्री ने कहा  बल्लभगढ़ और एनआईटी विधानसभा तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा इस योजना में करीब 55 लाख की लागत से पाइप लाइन भी डाली जा रही है,  जिससे शहर के बुस्टरों से जोड़ा जाएगा।
हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा मूलभूत जन सुविधाओं के विकास कार्यों के  लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, बिजली आपूर्ति तथा लाइनें व लाइटें और सङको,इटंरलाकिगं , कंकरीट सीमेंटिड गलियां, गन्दे पानी की निकासी के लिए नालियों सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया गया है।
 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जहां सफाई होती वहां पर भगवान का निवासी होगा। स्वच्छता के प्रति स्वयं भी जागरूक और अन्य  लोगों को भी जागरूक करें।
उन्होंने लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें और हाथों में गल्फ पहन कर बाहर निकले और बाजार में भीड़ के रूप में एकत्रित ना हो, एक दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने के लिए कहा।
 तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के सैक्टर-61व62  के डिवाइडिगं रोङ पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्ष के बिना मनुष्य का जीवन सम्भव नहीं है । मनुष्य की आक्सीजन गैस पहली मूलभूत जरूरत है, यह हमें पेङ पौधों से मिलती है । इसलिए अधिक से अधिक पेङ पौधें  लगाए और उनका पालन पोषण करें ताकि हमें  भरपूर मात्रा में प्राकृतिक आक्सीजन गैस से मिलती रहे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी लोगों के जीवन को रोगमुक्त बनाने में पेङपौधो का विशेष योगदान माना जा रहा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री  मूलचंद शर्मा के साथ लोगों ने लगभग एक हजार पौधों का रोपण किया।
  इस मौके पर पार्षद हरप्रशाद गोड़ ,पार्षद दीपक यादव, अशोक ढिल्लो, शिवकुमार ,राजेश यादव मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ सहित काफी संख्या में कालोनीवासियों ने मंत्री मूलचंद शर्मा जी का हर्ष और उल्लास के साथ तालियां बजा कर  स्वागत किया।
 पौधारोपण  कार्यक्रम में योगेश शर्मा, दशरथ, महिपाल ,विनोद शर्मा,महेश, ओपी शर्मा, अतरसिंह राठी, पारस जैन बृजलाल शर्मा, सतपाल शात्री  व चन्द्रसेन  सहित एच एस वी पी के अधिकारी और सेक्टरवासी मौजूद रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com