Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिध्दाता आश्रम में सद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमचार्य जी महाराज ने समाज को रोग मुक्त, भयमुक्त, स्वास्थ्य एवं संपन्न बनाने की प्रार्थना के साथ हवन किया। इस नौ कुंडीय यज्ञ में सर्वप्रथम श्री गुरु महाराज एवं उसके बाद हजारों की संख्या में भक्तों ने समिधा डाली।
प्रातः आश्रम स्थित वैकुंठ वासी स्वामी की समाधि एवं श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में पूजन के उपरांत भक्तों को दिए संक्षिप्त संदेश में स्वामी जी ने कहा की दुनिया में नहीं बल्कि दुनिया के मालिक परमात्मा में मन लगाएं। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा उनके भक्तों को प्राप्त होती ही है। इसमें तनिक भी संदेह नहीं होना चाहिए इसका एक बड़ा उदाहरण होलिका दहन भी है। जिसकी प्रसंता में हम सब होली का पर्व मनाते हैं। सद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तम चार्य जी महाराज ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ सभी पर्वों को मनाने का संदेश दिया।
इसके बाद सद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तम चार्य जी महाराज ने आश्रम स्थित नौ कुंडीय यज्ञशाला में वैदिक रीति से हवन किया और सर्व समाज को रोग मुक्त, भयमुक्त, स्वास्थ्य एवं संपन्न बनाने की प्रार्थना की उनके बाद यहां भक्तों ने भी संविदा डाली। यह क्रम देर शाम तक चलता रहा सभी भक्तों के लिए प्रसाद एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था रही। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर सतर्कता बरतते हुए श्री गुरु महाराज जी के निर्देश पर होली महोत्सव को रद्द कर दिया गया था और केवल श्री गुरु महाराज द्वारा हवन करने की तैयारी की गई थी। लेकिन बड़ी संख्या में यहां भगत पहुंचे हालांकि गुरुजी की पहल के कारण विदेश से आने वाले सभी भक्तों को रोक दिया गया था।