गंभीर बीमारी के चपेट आने से पहले युवा सुधारे अपनी आदत : डॉ रवि भाटिया 

0
1656
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन एच ३ स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में कॉलेज के ‘इक्वल ऑपर्चुनिटी सेल’ द्वारा ‘वर्ल्ड हियरिंग डे’ के मौके पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के मुख्या वक्ता के रूप में सर्वोदय अस्पताल से इ एन टी विशेषज्ञ सीनियर डॉक्टर रवि भटिया ने कॉलेज के छात्र -छात्राओं को बताया की ‘हरी-वरी-करी’ अर्थात ‘जल्दी-टेंशन-तेलयुक्त’ की वजह से आज के युवा सबसे ज्यादा रोगग्रस्त हो रहे है। डॉ भटिया ने युवा वर्ग को सचेत करते हुए बताया की देश में पुरुषो में सबसे ज्यादा गले कैंसर की शिकायत मिल रही है जिसका मुख्य वजह धूम्रपान, तम्बाकू, गुटका, इ-सिगरेट,अल्कोहल आदि का सेवन करना है। ‘वर्ल्ड हियरिंग डे’ के मौके पर डॉ भटिया कान-नाक-गले से में होने वाले समस्या को विस्तार से चर्चा किया। साथ ही उन्होंने बताया की सर्वोदय अस्पताल भारत सरकार के साथ मिल कर समाज के गूंगे-बहरे बच्चो को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और अभी तक लगभग 100 ऐसे बच्चो को सफल ऑपरेशन के माध्यम से ठीक किया गया है। कार्यक्रम की संयोजिका और ‘इक्वल ऑपर्चुनिटी सेल’ की इंचार्ज डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता है। कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज एन एन एस गर्ल्स इकाई, कॉलेज वीमेन सेल का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर डॉ रूचि अरोरा, अंजलि मनचंदा, प्रमोद कुमार, सरोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।