Connect with us

Faridabad NCR

कोविड-19 के मद्देनजर जिला के 25 सरकारी एवं निजी भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाने के दिए आदेश : गरिमा मित्तल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 अप्रैल। जिलाधीश डॉ. गरिमा मित्तल ने जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए जिला के 25 सरकारी एवं निजी भवनों को अधिग्रहित करते हुए कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए आदेश जारी किए हैं। उनके द्वारा यह आदेश अचल संपत्ति अधिनियम 1973 और महामारी बीमारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत हरियाणा महामारी कोविड-19 परिवर्तित 2021 के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिए गए है। आदेशों में कहा गया है कि जैसा कि इस समय जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है तो अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने की आवश्यकता है। इसलिए यह आदेश जनहित में जारी करने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि कोल्ड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किए गए इन 25 भवनों में सेक्टर2, सेक्टरव सेक्टर62 का सामुदायिक भवनअग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर3, आइडियल पब्लिक स्कूल शिव दुर्गा विहारअरावली इंटरनेशनल स्कूल बड़खल सूरजकुंड रोडएनएचएनआईटी का सामुदायिक भवनमुल्ला होटल एनआईटी नजदीकी पटेल भवनमानव रचना यूनिवर्सिटी बॉयज हॉस्टल नंबर1, सेक्टर43 किसान भवन एवं धर्मशाला सेक्टर16, लिंगयाज यूनिवर्सिटी नजदीक ग्राम नचौली, ग्राम अरूआ का बारात घरग्राम कौराली तिगांव छायंसा व दयालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रगोल्ड फील्ड हॉस्पिटलआईटीआई भवन ग्राम सिकरोनायादव धर्मशाला सेक्टर-16, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ीकलाराजस्थान भवन सेक्टर-11, सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज खेड़ीकलांसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम तिगांव का नया भवन तथा सेक्टर-29 व 30 के सामुदायिक भवन शामिल हैं। जिलाधीश गरिमा मित्तल द्वारा उक्त सभी भवनों में बनाए गए कोविड केयर केंद्रों के प्रबंधन एवं संचालन के लिए बल्लभगढ़ तथा बड़खल के संबंधित उप मंडल अधिकारी एवं इंसिडेंटकमांडर को आदेश दिए गए हैं

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com