शहीद-ए-आजम भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्यों ने गरीब लोगों को बांटा लंगर

0
782

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहीद-ए-आजम भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धु के निर्देशनुसार आज बिग्रेड के सदस्यों जिनमें रणजीत सिंह, राकेश, बिल्ला पहलवान, मनिन्द्रर सिंह और करीम ने ओल्ड फरीदाबाद चौक पर और बडखल मेट्रो स्टेशन के पास गरीब लोगों को खिचड़ी का लंगर वितरित किया। बिग्रेड के सदस्य रणजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह ने उन्हें स त आदेश दिया है कि गरीबों को इस तरह अकेला नहीं छोडऩा है और जो दिहाड़ीदार मजदूर तथा कारखानों में काम करने वाले कर्मचारी बेराजगार हो गए है उन्हें भरपेट खाना खिलाना है। बिल्ला पहलवान और राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से वो गुडग़ांव रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास लोगों को खाना खिला रहे है लेकिन आज पता लग कि ओल्ड के पास भी कुछ लोग भूखे बैठे है। रणजीत सिंह ने बताया कि करोना वायरस बिमारी के कारण देश को तो नुक्सान हो ही रहा है इसके साथ साथ इन गरीब लोगों पर भी मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है लेकिन शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए सदस्यों से आह्रवान किया है कि बेशक तुम भूखे सो जाओं लेकिन इन गरीबों को भूखे नहीं सोने देना है। इस अवसर पर बिग्रेड के अन्य सदस्य करीम मंसूरी, जितेन्द्र पाराशर, जीतू, रविन्द्र पाराशर, काका, शोभित पाराशर, गोवर्घन मेडिकल स्टोर, संदीप शंडिल्य, कपिल पंडित, डा.प्रवीण पंडित, प्रंशात, दीपक वत्स, सुमित पाराशर, मनीष स्वीट सेक्टर-16 उपस्थित थे।