Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : निदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयं सेवकों द्वारा दस दिवसीय श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। प्राचार्या डॉ सुनिधि के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा प्रोगाम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक तथा मिस अमृता श्री की उपस्थिति में महाविद्यालय में एक फूलों का बगीचा विकसित किया जा रहा है। डॉ राकेश पाठक ने बताया कि श्रमदान अभियान के अन्तर्गत स्वयं सेवक महाविद्यालय कैंपस की सफाई के साथ साथ एक बगीचे का निर्माण भी कर रहे हैं तथा कैंपस में अनेक स्थानों पर लगाए गए पौधों की देखभाल भी कर रहे हैं। आज के इस अभियान में लगभग 50 स्वयं सेवक शामिल थे जिनमें विमलेश राज, मोहित, रमन, ज्योति, शिव कुमार, कंचन डागर, राहुल वर्मा, आकाश राघव, अंकित कुमार, सूर्यदीप आदि ने मुख्य भूमिका अदा की।