Connect with us

Faridabad NCR

क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे में तेजी लाए अधिकारी :  नयनपाल रावत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से समूचे पृथला क्षेत्र में विकास का पहिया तेज गति से चल रहा है, कोरोना महामारी के दौरान जो विकास का सिलसिला थम गया था, अब तेजी से चल पड़ा है और आने वाले समय में पूरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 5 करोड़ की जो पहली सौगात दी थी, उसके तहत सभी विकास कार्य पूरे हो चुके है, जबकि पृथला ब्लाक के एक करोड़ 23 लाख के कार्य लंबित है, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। श्री रावत आज चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों के लिए जो घोषणा की थी, वह लगभग पूरी हो चुकी है और सरपंचों के बस्ते भी जमा हो चुके हैं लेकिन विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए, गांव की जोहड़ और सडक़ों का जल्द ही सौंदर्यकरण किया जाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि पृथला की सभी सडक़ों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दोबारा से बनाया जाएगा और जो सडक़ें टूटी हुई है उनको जल्द से जल्द रिपेयर किया जाएगा। विधायक नयनपाल रावत ने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विकास कार्याे में पूरी पारदर्शिता बरतें और विकास कार्याे की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें क्योंकि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मोहना में बन रहे आईटीआई महिला कालेज भी दो से तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे क्षेत्र की बेटियों व बहनों को पढ़ाई के लिए दूरदराज नहीं जाना होगा, उन्हें अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल होगी। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार उपमा अरोड़ा और पूजा शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com