Connect with us

Faridabad NCR

आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 21 मई को सरकारी कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने के फल स्वरुप पुलिस आयुक्त कार्यालय में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाते हुए आतंकवाद और समाज सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त महोदय और कार्यालय की पुलिस कर्मियों ने मिलकर शपथ ली है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय में आतंकवाद के खिलाफ शपथ में पुलिस आयुक्त महोदय, एसीपी हेड क्वार्टर और सभी ब्रांच इंचार्ज के साथ सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। 21 मई को सरकारी अवकाश होने के कारण पुलिस आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार के दिन ही सभी पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली। पुलिस आयुक्त महोदय ने कहां की निष्पक्ष निष्ठा से काम करें। किसी को दबाना या दबना भी आतंकवाद की श्रेणी में आता है। हमें हमारा संविधान अपनी सुरक्षा और अपने अधिकार रक्षा का अधिकार देता है। उन्होंने आतंकवाद को देश के लिए एक खतरनाक बीमारी बताया। जिससे समाज में असुरक्षा का भाव फैलता है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय नागरिक को जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा । पुलिस कर्मचारियों को सहनशीलता और अहिंसा में विश्वास रखकर काम करने की बात कही। मानव जाति के सभी वर्गों शांति, सामाजिक सद्भावना तथा विवेक से काम करने की सूझबूझ और मानव जाति को पानी पहुंचाने विघटनकारी शक्तियों से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा फरीदाबाद पुलिस सभी प्रकार के आतंकवादी प्रतिक्रियाओं और घटनाओं का डट कर सामना करेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com