सूरजकुंड मेले में यूं ही चलता रहेगा राज शर्मा का चरखा

0
744
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 34वें सूरजकुंड मेले में एक बार फिर गांधीजी का चरखा चल रहा है। पिछले साल की तरह ही अंबाला की श्रीमति राज शर्मा मेले में चरखे को लेकर आयी हैं। ‘सेल्फी विद चरखा’ नाम से मेले के गेट नंबर एक के पास चरखा लगाया गया है, जिसमें एक कतिन दिन भर चरखा चला कर आने वाले आंगतुकों को दिखा रही है। इस स्टॉल में ना सिर्फ लोगों को चरखे पर बनने वाले धागे के बारे में जानकारी मिल रही है वहीं खादी के बारे में अन्य प्रकार की जानकारियां भी मिल रही हैं। सबसे खास बात है कि यहां हर कोई गांधी जी की निशानी चरखे के साथ फोटो या सेल्फी करवाने में दिलचस्पी दिखा रहा है। हरियाणा टूरिजम ने ‘selfie with चरखा’ का ये थीम ही काफी सोच समझ कर रखा है यही वजह है कि छोटे छोटे बच्चे भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर गांधी दर्शन के नाम से एक गांधी पेविलियन लगाया गया था, मेले में आने वाले कुछ आंगतुकों में से एक विराज ने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने इसी स्थान पर ग्रामोद्योग के उत्पाद देखे थे। इस बारे में ग्रामोद्योग की श्रीमति राज शर्मा का कहना है कि उनकी पूरी कोशिश  रहेगी कि हरियाणा टूरिजम के साथ मिल हर वर्ष चरखे से लोग रूबरू होते रहें। इस सब के बीच गांधी जी का चरखा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।