Connect with us

Faridabad NCR

स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली विद्यार्थियों ने बांधा समां

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बल्लभगढ़ के शहीद स्मारक पर 8:40 पर बल्लभगढ़ के शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 8:58 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय धुन में शामिल हुए। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने परेड का निरीक्षण किया और लोगों को अपना संबोधन दिया। तत्पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मार्च पास्ट की सलामी ली।

मार्च पास्ट की टुकड़ी का नेतृत्व परेड कमांडर एसीपी अभिमन्यु गोयत कर रहे थे। मार्च पास्ट  की टुकङी हरियाणा पुलिस के पीएसआई दीपक लोहान, हरियाणा पुलिस महिला वर्ग की पीएसआई सुमन, हरियाणा होमगार्ड पुरुष के एएसआई विजेंदर सिंह भदोरिया, एनसीसी सीनियर डिविजन आर्मी के सीनियर अंडर ऑफिसर यश कुमार, एनसीसी सीनियर डिवीजन लेवल के सीनियर अंडर ऑफिसर सागर भण्डाना के नेतृत्व में कर रहे थे। इसी प्रकार  स्टूडेंट पुलिस कैडेट एसपीजी के लीडर कृष्णा चौधरी, सेंट जॉनसन एंबुलेंस ब्रिगेड के ब्रिगेड लीडर विश्वजीत, भारत स्काउट के स्काउट लीडर विशाल कुमार, भारत गाइड के गाइड लीडर पिंकी कश्यप ,हिंदुस्तान गाइड की गाइड लीटर कृतिका और प्रजातंत्र के प्रहरी लीडर पवन कुमार ठाकुर रहे। बेड सेंट जॉनसन स्कूल द्वारा बजाया गया। इसके बाद पीटी शो और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया । जिसमें योगा का दंगल दंगल भी बेहतर प्रदर्शन भी किया गया।

तत्पश्चात सांस्कृतिक समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खचाखच भरे दशहरा ग्राउंड के लोगों का मन मोह लिया।

गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आईटी-5 की छात्राओं ने दुनिया में छाया हरियाणा म्हारा, दुनिया में नाम कमावगा हरियाणवी डांस, गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी- 3 की बच्चियों ने छात्राओं ने हम लोग तेलंगाना डांस की बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों की खुब वाहवाही लूटी।  राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा के छात्राओं ने वंदे मातरम सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा। इसी प्रकार होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के  छात्राओं ने गुजराती डांस और गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीही सेक्टर 8 की छात्राओं ने एवतन एवतन जाने जा जाने मन और उंचा गांव सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने मत छेङ बलम मेरे चुन्दङ नै,तकरार हो जागी हरियाणवी डांस की प्रस्तुति देकर खचाखच भरे ग्राउंड के दर्शकों को मन मोहा।

मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस पुरूष पहले, सेंट जॉनसन दूसरे और हरियाणा पुलिस महिला तीसरे स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सराय ख्वाजा की विद्यार्थी छात्राएं पहले स्थान पर, एनआईटी नंबर पांच की छात्राएं दूसरे स्थान पर, होली चाइल्ड की छात्राएं की प्रस्तुति तीसरे स्थान पर रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com