राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में चलाया गया श्रमदान अभियान

0
935

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में डायरेक्टर हायर एजुकेशन हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार  प्राचार्या डॉक्टर सुनिधि के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान अभियान की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय कैंपस में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जहां सफ़ाई की आवश्यकता है तथा उनमें से कुछ स्थानों की सफाई की शुरुआत की गई। इस अभियान में छात्र-छात्राओं  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कूड़ा करकट को इकट्ठा करके एक निश्चित स्थान पर उसका निस्तारण किया गया। डॉ राकेश पाठक ने बताया कि यह श्रमदान अभियान 10 दिनों तक जारी रहेगा जिसमें स्वच्छता, साफ सफाई के अलावा पौधारोपण कार्यक्रम तथा लॉन का निर्माण भी किया जाएगा। इस अभियान में महिला विंग की इंचार्ज अमृता श्री ने भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। इस अवसर पर जयवीर, विमलेश, रमन, आर्यन शर्मा, चिराग सिक्का, गुलफान, सूर्या, आकाश राघव, अंकित, पूजा, संगीता, सूरज आदि सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।