गायक अदनान सामी ने दिल्ली में किया अपने नवीनतम ट्रैक ‘तू याद आया‘ का प्रमोशन

0
992

New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हाल ही में प्रसिद्ध गायक अदनान सामी ने अपने ब्रांड के नए गीत ‘तू याद आया‘ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए थे। यह गीत कुणाल वर्मा द्वारा रचित है और इसके वीडियो में अदनान सामी के साथ अभिनेत्री अदा शर्मा ने काम किया है।
‘तू याद आया’ एक विशुद्ध रोमांटिक गीत है, जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज ने निर्मित और प्रस्तुत किया है। अदनान सामी, जो ‘तेरा चेहरा…’, ‘लिफ्ट करा दे…’ जैसी मधुर एवं हिट गीतों के लिए जाने जाते हैं, इस बार दिल को छू लेने वाले गीत ‘तू याद आया’ के साथ वापस लौटे हैं।
मीडिया से बात करते समय उन्होंने पुराने गीतों से आज भी भरपूर मनोरंजन होने के बारे में बताया और अपने ही गाए एक गाने को वे रीमेक करने की इच्छा के बारे में भी बताया, ‘मैं आमतौर पर श्रोताओं का मनोरंजन करने की दिशा में बहुत सचेत रहता हूं, लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं अपने ही गाए गीत ‘तेरा चेहरा’ को फिर से बनाना चाहूंगा।‘ उन्होंने यह भी कहा, ‘एक गाना गाने से पहले मैं इसे अपने दिल से महसूस करता हूं और उसके बाद ही उसे गाता हूं। एक गायक के लिए एक गीत के बोल को महसूस करना या उसे स्वाभाविक रूप से गाना और उस गीत के जरिये श्रोताओं के दिलों को छू लेना बहुत महत्वपूर्ण है।’