बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे रिजल्ट को लेकर एपी सीनियर सैकेडऱी स्कूल के छात्र व छात्राएं प्राचीन मंदिर पहुंचे

0
685

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आगामी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे रिजल्ट को लेकर एपी सीनियर सैकेडऱी स्कूल के छात्र व छात्राएं मुजेसर गांव के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर श्री श्री 1008 श्री सिद्व बाबा ह्रदयराम कुण्ड पहुंचे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमेन जेपी अग्रवाल, प्रधानाचार्य व अध्यापिकाएं भी उपस्थित थे। मंदिर पहुंचने पर सभी ने बाबा ह्रदयराम के द्वार पर माथा टेका और पूजा अर्चना की। इस अवसर स्कूल के चेयरमेन जेपी अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो वह हमेशा इस मंदिर में आते है लेकिन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने से पहले वो छात्र छात्राओं के साथ यहां अवश्य आते है ताकि इन बच्चों पर बाबा की कृपा हमेशा बनी रहे। उन्होनें कहा कि यहां आने का मुख्य उदेश्य बच्चों को प्रेरित करना है कि गुरू और भगवान दोनो का आर्शीवाद इन्हें मिले और यह बच्चे अच्छे से अच्छे अंक लेकर स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि बाबा ह्रदयराम की यह ऐतिहासिक भूमि यहां आने वाले भक्तों में भक्ति का संचार करने के साथ साथ शक्ति भी देती है।