Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी हरोल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर 89 फऱीदाबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब‘चों ने देशभक्ति के गीतों पर डान्स किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या अर्चना शर्मा ने की। अर्चना शर्मा नें ब‘चों को अपने देश के लिए जान देने वाले देश भक्तों के बारे में बताया ओर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौक़े पर स्कूल के डाइरेक्टर नवदीप यादव ने स्कूल के ब‘चों को कहा कि अपने देश का नाम सदा ऊँचा रखना ओर उन्होंने यह भी कहा की हमें अपने देश भक्तों की क़ुरबानी याद कर उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। ओर उन्होंने स्कूल के ब‘चों को पर्यावरण प्रदूषण के बारे में भी जागरूक किया। इस शुभ अवसर पर स्कूल साराा स्टाफ़ मोज़ुद था।