Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कल कैदी वाहन में आरोपी काजू उर्फ धनीराम पुत्र सियाराम निवासी गांव होडल पट्टी जिला पलवल दूसरा संदीप उर्फ काला पुत्र राजेंद्र निवासी गांव जठेली थाना राय जिला सोनीपत को तीन वाहन रिट्ज कार, स्विफ्ट कार स्कॉर्पियो में बैठकर आए करीब 10 बदमाशों द्वारा काजू उर्फ धनीराम संदीप उर्फ काला उपरोक्त कैदी वाहन पर फायर करके पुलिस कर्मचारी को गोली मारकर उन्हें छुड़ा कर भाग गए थे।
जिसमें कैदी काजू उस धनीराम उपरोक्त वा नरेश सेठी पुत्र धनीराम निवासी गांव शिवानी झज्जर व कपिल उर्फ नोनी पुत्र बिजेंद्र निवासी गांव डाबला जिला झज्जर को काबू किया था।
जो आज बाकी आरोपियान वा वारदात में प्रयोग किए गए वाहन स्विफ्ट डिजायर की तलाश की तो दौराने तलाशी गांव पाटला मोहताबाद के जंगल में से फार्म हाउस व फैक्ट्रियों के बीच में से वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर का रंग सफेद खड़ी मिली जिसके अंदर नकाबपोश मंकी की टोपी हाथ के दस्ताने तथा कुछ जोड़ी कपड़े पहने हुए मिले।
Attachments area