Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 मार्च। फरीदबाबाद नगर निगम प्रशासन शहरवासियों को कोराना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए आज भी पूरे जी-जान से जुटा रहा। निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने आज यहां हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन व निगमायुक्त डा. यश गर्ग के दिशा-निर्देषों के अनुसार विभिन्न वार्डों, सेक्टरों व कालोनियों को सेनीटाईज करने के साथ-साथ शहर के बैकों, बारात घरों, ए.टी.एम, सब्जी मण्डी, मन्दिरों, गुरूद्वारों को विशेष तौर से सेनीटाईज किया। निगम की टीमों के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़िया, टैकरों के द्वारा फरीदाबाद के तिकोना पार्क वार्ड कार्यालय, वार्ड 14 निगम कार्यालय, सब्जी मण्डी ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-16ए पाकेट, सेक्टर-46 पार्क व सामुदायिक भवन, रोज गार्डन, ए0सी0 नगर, सैक्टर-21डी0, बाबा फरीद पार्क ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-9 बूस्टिंग व सुलभ शौचालय, सामुदायिक भवन, सेक्टर-9, मार्किट सैक्टर-9, तालाब रोड़ शौचालय, सेक्टर-19, पुलिस चैकी सेक्टर -11, एन0एच0-5 जे0-ब्लाॅक वार्ड नं0 15, 3जी0 ब्लाॅक मैन बाजार व पार्क, सेक्टर-23ए, एन0एच0-5 ए0-ब्लाॅक, एन0एच0-3 जी0-ब्लाॅक मैन बाजार व शौचालय, अग्रसेन चैक मैन बाजार बल्लबगढ़, सिटी पार्क बल्लबगढ़, गुरूद्वारा वार्ड नं0 12, शिव मन्दिर सैनिक कालोनी वार्ड नं0 16, गुरूद्वारा सैनिक कालोनी, ऊंचा गांव, आदि क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। इसके इलावा व्यापक क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई हैं।