Connect with us

Faridabad NCR

सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर के हजारों गरीब जरूरतमंद लोगों को खाना किया वितरित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 मई। निगम के जनसंपर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि निगम का सफाई, इंजिनियरिंग व अग्निशमन विभाग न केवल जलापूर्ति, सीवर, सैनिटाइजेशन व फोगिंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को निर्बाध उपलब्ध करवाने के साथ-साथ निगम का इंजिनियरिंग व कलेरिकल विंग जिला प्रशासन की विभिन्न टीमों के हिस्से के रूप में अन्य डयूटी भी बखूबी निभा रहे है। निगम की 7 टीमें सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर के हजारों गरीब जरूरतमंद लोगों को बना हुआ खाना भी वितरित कर रही है। निगम क्षेत्र में खाना उपलब्ध करवाने से लेकर खाना वितरण के कार्य में जैन स्थानक सेक्टर-7 व सेक्टर 15, एन.जी. ओ. एक संघर्ष, गुरूग्राम की एक कम्पनी इंडस टावर लिमिटेड, एस्कार्टस लिमिटेड, गुरूद्वारा सैनिक कालोनी, गुरूद्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहब कल्याण सिंह चैक, गुरूद्वारा जवाहर कालोनी, गुरूद्वारा सिंह सभा मार्किट नंबर 1, गुरूद्वारा भक्त जोधा राम सिंह, एन.एच. 2, सैनिक कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन व, सेल्फलेस सर्विस ग्रुप अषोका एनकलेव, यंग फेस इंडिया, के इलावा अनेकों सामाजिक कार्यकता व संस्थायें सहयोग दे रहे हैं।

उन्होेने बताया कि निगम की टीमों ने आज पूरे निगम क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ियों की सहायता से निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया व शहर के मैन गेट, रोड़ ग्रिल, पार्क, पार्क में लगे उपकरण आदि को सैनीटाईज किया गया। इन टीमों के द्वारा एन0एन0-1 एरिया वार्ड नं0-12, एन0एच0-5 फ्रुट गार्डन, एन0एच0-5 सरकारी कार्यालय, डिसपैनसरी सैक्टर-21डी0, गांव बड़खल, गांव झाड़सैंतली, गांव अनखीर, वार्ड नं0-23, एन0एच0-5 एस0एस0बी0 कैम्प, एन0एच0-5 बी0-ब्लाॅक, गांव मुजेसर, जवाहर कालोनी एयरफोर्स रोड़, गांव रणहेड़ा खेड़ा, रैन बसेरा नजदीक बस स्टैण्ड, भाटिया सेवा समाज, आदि क्षेत्रों में निष्ंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com