पर्यटकों को पसंद आ रही है तुर्की सजावटी लैंप की चित्रकारी

0
891

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 फरवरी। शीशे में हाथों की गई नक्कासी से बने तुर्की देश के खूबसूरत लैंपों को देखने अथवा खरीदने के इच्छुक हैं तो तुर्की की स्टाल पर जाना न भूलें। इन लैंपों की खासियत है कि वे शीशे से बने है और उन पर हाथ से जबरदस्त चित्रकारी की गई है, जो तुर्की की विशेषता है। अमूमन इस क्वालिटी के घर के सजावटी लैंप आपको किसी भी बाजार में जल्द नहीं मिलेंगे।
34वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में लगे इस तुर्की के स्टॉल पर दुभाषिये की भूमिका अदा कर रही फरीदाबाद निवासी ज्योति ने बताया कि यहां से हाथ की दस्तकारी किए हुए सेरेमिक लैंप, प्लेट, कटोरे सहित अनेक गिफ्ट आईटम आप खरीद सकते है जिन्हें किसी को विशेष मौके पर भेंट किया जा सकता है। इस स्टॉल पर पर्यटकों को एक हजार से लेकर 25 हजार तक के आकर्षक व बेहर सुंदर सामान मिल सकता है।