गाँव जाजरू के युवाओं ने स्वरोजगार थीम पर किया प्रदर्शनी का आयोजन

0
807
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 मार्च। गाँव जाजरू की बड़ी कुटी मंदिर पर होने वाले वार्षिक मेले में गाँव की “ग्राम विकास संगठन जाजरू” संस्था के संयोजन में युवाओं ने हस्तशिल्प से स्वरोजगार थीम पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें हाथ से बनी वस्तुओं जैसे पैन्टिन्ग, गुलदस्ते, चॉकलेट, कड़े, चूडिय़ां व् बैग इत्यादि को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने तथा आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही गाँव के लोगों को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करना था।