Faridabad NCR
14 अगस्त “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा : डॉ.कृष्णलाल मिड्डा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा विधानसभा के उपसभापति डॉ.कृष्णलाल मिड्डा ने कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारत के इतिहास में सबसे दर्दनाक और त्रासदिपूर्ण दिन के रूप में दर्ज है। स्वतंत्रता से मात्र एक दिन पहले भारत का विभाजन हुआ, जिससे एक करोड़ से अधिक लोगों को अपने ही देश में विस्थापन का शिकार होना पड़ा, और 10 लाख लोगों ने इसमें अपनी शाहदत दी, बहुत से लोगों ने अपनी बच्चियों को जहर दे दिया ताकि उनकी अस्मिता न लुटे और विस्थापित हुए लोगों ने यहाँ आकर छोटे छोटे काम भी किए और सफल होकर दिखाया। श्री मिड्डा ने विभाजन के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन सत्ता के भूखे नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सत्ता और पद की लालसा में उन्होंने अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो” नीति को सहर्ष स्वीकार कर लिया और देश के साथ विश्वासघात किया। श्री मिड्डा ने कहा कि बंटवारे के दौरान जो त्रासदी हुई जिसमें लाखों लोग मारे गए, उसकी किसी सरकार ने चिंता नहीं की। बंटवारे के दौरान जो त्रासदी हुई, उसकी चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की और 14 अगस्त को प्रतिवर्ष “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया । विभाजन की पीड़ा को देश कभी नहीं भूल सकता, यह स्मृति दिवस हमारे लाखों बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
फरीदाबाद के अटल कमल भाजपा कार्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा विधानसभा के उपसभापति डॉ.कृष्णलाल मिड्डा और पूर्व मंत्री, हरियाणा मनीष ग्रोवर ने विभाजन विभिषका स्मृति दिवस पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 14 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम के निमित तैयारियों पर बैठक कर चर्चा की। श्री मिड्डा ने बताया कि 14 अगस्त को हरियाणा राज्य स्तरीय भी “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” कार्यक्रम फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल, फरीदाबाद महानगर जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, पूर्व मंत्री एवं विधायक बल्लबगढ़ मूलचन्द शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, सतीश फागना,पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, टेकचन्द शर्मा, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनितिक सचिव अजय गौड़, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा,अनुराग गर्ग,कविन्द्र चौधरी, मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। श्री मिड्डा और श्री ग्रोवर ने भाजपा नेताओं के साथ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। श्री मिड्डा ने अटल कमल जिला कार्यालय पर पत्रकारों और मीडिया के साथ वार्ता कर कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी साँझा की। उन्होंने बताया कि 6,7,8, जुलाई को जिला स्तर पर संगोष्ठी और 10, 11, 12 को जिला केन्द्रों पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
विभाजन, कांग्रेस की राजनीतिक साजिश और ऐतिहासिक गलती: मनीष ग्रोवर
हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि एक तरफ देश आजादी की ख़ुशी माना रहा था, उसी दौरान 14 अगस्त की रात को प्रधानमंत्री की कुर्सी के लालच में कांग्रेस के नेताओं ने देश को बंटवारे की आग में झोंक दिया, जिसे देश आज भी भुला नहीं पाया है। कांगेस के नेताओं ने अगेंजों के साथ मिलकर करोड़ों भारतीय लोगों की पीठ में छुरा भोंका। विभाजन कोई मजबूरी नहीं थी, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व की राजनीतिक सहमति और स्वार्थपूर्ण समझौते का परिणाम था। विभाजन सिर्फ भौगोलिक सीमाओं का नहीं, बल्कि हजारों वर्षों की सांस्कृतिक, सामाजिक और मानवीय एकता का विखंडन था। इस त्रासदी के दौरान करोड़ों लोगों का विस्थापन हुआ, हिन्दुओं पर अत्याचार हुए, महिलाओं की अस्मत लुटी गई, लाखों लोग मारे गए, परिवार के परिवार बिछड गए। श्री ग्रोवर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर 14 अगस्त को प्रतिवर्ष “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है। त्रासदी के दैरान जिन लाखों लोगों ने शहादत दी उनको स्मरण करने और उनको श्रधांजलि देने का दिन है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के माध्यम से देशवासियों विशेषकर युवा पीढ़ी को इस विभीषिका के दर्द और बलिदान से अवगत कराना है, ताकि इतिहास की पुनरावृत्ति न हो और हम राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सदैव सजग रहें।