Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त आर्थिक अपराध अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखाओं की टीम द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ की टीम ने एक ठगी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक कंपनी के प्रतिनिधि ने थाना सेक्टर 8 में दी शिकायत में बताया कि 2 अगस्त 2024 को M/S SWADESH GREEN INFRA LTD कंपनी के मालिक रवि गुप्ता व सलील गुप्ता उनसे मिलने आये, जिन्होंने कहा कि HR COIL स्टील शीट बेचने से शिकायतकर्ता की कंपनी को काफी मुनाफा होगा दोनों मिलकर लाभ कमायेंगे। जिसके बाद आरोपितों ने HR COIL स्टील शीट की एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता से 4.5 करोड रुपये भेजने को कहा। इसके उपरांत उपरोक्त के लिये शिकायतकर्ता कंपनी ने तीन अलग-अलग ट्रांजेक्सन के माध्यम से आरोपितों की कंपनी के खाता में कुल 15 करोड 75 लाख रुपये भेज दिये। जिसके बाद आरोपितों ने कोई HR COIL स्टील शीट सप्लाई नही की। जिस संबंध में थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ की टीम ने रवि गुप्ता(73) व सलील गुप्ता(40) वासी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित रवि व सलील बाप-बेटा हैं, जो M/S SWADESH GREEN INFRA LTD के डायरेक्टर है। इनकी कंपनी M/S SWADESH GREEN INFRA LTD काफी समय से घाटे में चल रही थी। जिस कारण कंपनी पर काफी कर्ज था। कर्जा से निकलने के लिये उन्होंने योजना बनाई और शिकायतकर्ता की कंपनी के साथ मिलकर HR COIL स्टील शीट का बिजनेस करने के लिये कहा और एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता से कुल 15 करोड 75 लाख रुपये कंपनी के खाता में डलवा कर हडप लिये। आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।