17 भक्तों का पलवल के एबल अस्पताल में मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन हुआ संपन्न

0
126

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री सिद्धदाता आश्रम के 17 भक्त आज मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन के बाद आश्रम लौटे और श्री गुरु महाराज का धन्यवाद कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इनको मोतियाबिंद की जांच के बाद 22 मई को पलवल स्थित एबल अस्पताल ले जाया गया था। जहां निशुल्क ऑपरेशन किया गया।

इस अवसर पर स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने सभी को आंखों के नए जीवन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि परमात्मा के दिए इस जीवन में हर अंग का विशेष महत्व है। इनमें भी आंखें हमें इस दुनिया से परिचित करवाती हैं और हमारे दैनिक कार्यों को सरल बनाती हैं लेकिन मोतियाबिंद जैसी बीमारी आंखों को छीन लेती है और व्यक्ति दूसरों पर निर्भर हो जाता है। उन्होंने भक्तों से कहा कि अपनी सेहत के प्रति सभी को जागरुक रहना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार के रोग को शुरु में ही इलाज करवाकर दूर किया जा सके। इसके लिए नियमित स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। आश्रम में हर रविवार को विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में लोगों की जांच करते हैं। जिनका लाभ लेना चाहिए। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने एबल अस्पताल का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच की और इन 17 लोगों के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन भी किए। उन्होंने कहा कि की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। सभी को अपने सामथ्र्य अनुसार सेवा अवश्य ही करनी चाहिए।

बता दें कि 22 मई को आश्रम के संस्थापक वैकुंठवासी गुरु महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मोतियाबिंद पाए जाने के बाद इन लोगों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया था।