Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉक्टर रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में निर्वाचन आयोग 2024 और स्वीप में पहला वोट सरकार के नाम महिम के अंतर्गत 7 दिवसीय मतदान जागरूक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। जिसमें फरीदाबाद से सी.टी.एम अंकित कुमार, चुनाव कार्यालय से तहसीलदार दिनेश कुमार और प्रोफेसर एम.पी सिंह ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य ने बताया कि वोट डालने वाला दिन छुट्टी का नहीं है, बल्कि आपकी जिम्मेदारी का दिन है। यह आपका नैतिक धर्म है। सीटीएम अंकित कुमार ने भी विद्यार्थियों को कहा कि अगर आप जागरूक होंगे, तो आप अपने घर परिवार को भी जागरूक करेंगे, उनको बताएंगे कि उनका वोट लोकतंत्र में कितना महत्व रखता है। प्रोफेसर एम.पी सिंह ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि सिर्फ चेहरा देखकर नहीं बल्कि शिक्षित और समझदार व्यक्ति को ही अपना वोट दे। इस कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर राजविंदर कौर रही। डॉक्टर अंशु नायर, डॉक्टर सबीना सिंह, डॉक्टर प्रमिला काजल, डॉक्टर कमल चौधरी, डॉक्टर मोनिशा चौधरी, डॉक्टर उपासना शर्मा और महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की।