Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 मार्च। नगर निगम द्वारा बल्लभगढ़ जॉन में आज लगभग 8 संपत्तियों को सील किया गया है इनमें ऊपर लगभग 18 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। सीलिंग कार्यवाही के दौरान एक चलती हुई वर्कशॉप और दुकानों को सील किया गया।
नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्यवाही लगातार जारी है और इस मामले में आज बल्लभगढ़ जॉन में करीब 8 प्रॉपर्टी यूनिटों को सील किया गया है। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में बल्लभगढ़ जॉन की जड़टीओ दीपा की टीम ने बल्लभगढ़ के अलग अलग जगहों पर ये कार्यवाही की है ।
नगर निगम का करोड़ों रुपए का टैक्स प्रॉपर्टी मालिकों पर बकाया है जिसे वसूल करने के लिए सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है। जड़टीओ दीपा ने बताया कि बल्लभगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स के बकायादारों को नोटिस दे दिए गए थे, लेकिन उन्होंने समय पर टैक्स जमा नहीं कराया इसलिए यह कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे भी जारी रहेगी उन्होंने बताया कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला टैक्स शहर के विकास में लगाया जाता है उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपना टैक्स समय पर नगर निगम में जमा कराए।