Connect with us

Faridabad NCR

एडीसी अपराजिता ने जिला प्रशासन द्वारा आगामी 9, 10 एवं 11 दिसंबर को ग्राम और वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कैंपों की तैयारियों की समीक्षा  

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 07 दिसंबर। एडीसी अपराजिता ने आज बुधवार सीएससी सेंटर में पहुंच कर वहां पर परिवार पहचान पत्र के बेहतर क्रियान्वयन बारे समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान बनवाने और उसमें जो त्रुटियां हैं उन्हें दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 9, 10 एवं 11 दिसंबर को ग्राम और वार्ड स्तर पर कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में परिवार पहचान पत्र सरकार के हर कार्यक्रम और जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए हर परिवार को परिवार पहचान पत्र बनवाने की जरूरत है। वार्डों में कोई भी व्यक्ति परिवार पहचान पत्र के बिना वंचित ना रहे। हर व्यक्ति के परिवार के लिए परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है।

परिवार पहचान पत्र सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज परिचय पत्र बनने जा रहा है। जोकि अब सरकार की सहायता व अन्य क्रियान्वयन के लिए जरूरी माना गया है। परिवार पहचान पत्र को प्रॉपर्टी बिजली-पानी के कनेक्शन सहित अन्य तमाम सुविधाओं के साथ लिंक किया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com