Connect with us

Faridabad NCR

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने आज दिनांक 3 जुलाई 2020 को पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के पद पर कार्यभार संभालते के साथ ही फरीदाबाद में अपराध को खत्म करने के लिए क्राइम मीटिंग का आयोजन किया।
मीटिंग में पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह के अलावा डीसीपी अपराध श्री मकसूद अहमद, एसीपी क्राइम श्री अनिल यादव, के अलावा सभी क्राइम ब्रांच के इंचार्ज मौजूद रहे। सभी को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
श्रीमान पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद जिले के कई किलोमीटर के दायरे में भी अपराधी नहीं होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना अति आवश्यक है।
पुलिस आयुक्त ने मीटिंग के दौरान कहा कि सभी क्राइम ब्रांच अपने-अपने एरिया में सक्रिय गैंग और अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद शहर में अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर में अपराध को रोकने के लिए प्रत्येक उचित प्रयास किए जाएंगे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि जनता और पुलिस में आपस का भाईचारा अच्छा होना चाहिए ताकि हो रहे अपराध के बारे में जनता के द्वारा पुलिस को सही समय पर इंफॉर्मेशन मिल सकें ताकि अपराधियों पर तुरंत नकेल कसी जा सके।
नवनियुक्त पुलिस आयुक्त महोदय के फरीदाबाद आगमन पर, उनको पुलिस आयुक्त कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
डीसीपी मुख्यालय श्री राजेश दुग्गल, डीसीपी एनआईटी श्री अर्पित जैन, डीसीपी बल्लभगढ़ श्री मकसूद अहमद, डीसीपी सेंट्रल श्री मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी ट्रैफिक श्री सुरेश कुमार ने उनका  स्वागत किया
इस मौके पर एसीपी हेड क्वार्टर श्री आदर्शदीप सिंह, एसीपी राजीव कुमार के अलावा एसीपी गजेंद्र सिंह, एसीपी सुखबीर सिंह, एसीपी जयवीर सिंह, एसीपी क्राइम अनिल यादव, एसीपी धारणा यादव, एसीपी मोजीराम राम, एसीपी पृथ्वी सिंह, एसीपी सत्यपाल , एसीपी जयपाल, एसीपी रमेश गुलिया मौजूद रहे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमान ओमप्रकाश सिंह 1992 बैच, हरियाणा केडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2008 में पुलिस मेडल और 2017 में प्रतिष्ठित सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से नवाजे जा चुके हैं।
श्री सिहं माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय में विशेष सलाहकार रहे हैं और कम्युनिटी पुलिसिंग और राहगिरी के अलावा  स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पद पर तैनात थे, जो हाल ही में हुए स्थानांतरण पर फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।
श्री सिंह पूर्व में पुलिस कमिश्नर अंबाला/ पंचकूला,आईजीपी हिसार रेजं और रेवाड़ी रेजं के आईजीपी रह चुके हैं।
नवनियुक्त पुलिस आयुक्त महोदय पूर्व मे भी फरीदाबाद में 1993  बतौर एएसपी रह चुके हैं। इसीलिए उन्हें फरीदाबाद की भौगोलिक स्थिति व अपराधिक ग्राफ, पुलिस की कार्यप्रणाली से भलीभांति अवगत है।
फरीदाबाद पुलिस उनके मार्गदर्शन में जनता के साथ तालमेल रखते हुए अपराधिक गतिविधियों और अपराध पर अंकुश लगाने की अपने प्रयास और भी बेहतर करेगी,,,
नवनियुक्त पुलिस आयुक्त महोदय का फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा की पुलिस में एक अच्छा नाम है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com