Connect with us

Faridabad NCR

रामलीला का बेहतर मंचन कर रहे श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के कलाकार

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहर में जगह-जगह रामलीलाओं का मंचन जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में डीएवी स्कूल सेक्टर-14 के ऑडिटोरियम में श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा भी भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमें हर उम्र के कलाकार अपनी प्रतिभा से लोगों को भावविभोर कर रहे है। बीती रात रामलीला में मरीच सुबाहु को छोटे राम-लक्ष्मण द्वारा मारना, गुरु विश्वामित्र के साथ और बड़े राम-लक्ष्मण द्वारा अहिल्या उद्धार और फिर सीता स्वयंवर के दृश्य कलाकारों ने इस वास्तविक रूप में प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू छलक उठे। राम-सीता का विवाह के मनोहारी दृश्यों को देख उपस्थितजनों ने फूल बरसाकर और जयश्रीराम के नारे लगाकर पूरे माहौल दार्शनिय बना दिया। रामलीला के इस मंच का दृश्य हर व्यक्ति के दिल में मानो घर कर गया हो। रामलीला कमेटी डायरेक्टर अनिल चावला ने बताया कि रामलीला का मंचन कलाकार बहुत ही भव्य तरीके से कर रहे है। उन्होंने बताया कि छोटे राम की भूमिका 14 वर्षीय ओमिषा चावला, छोटे लक्ष्मण की भूमिका 9 वर्षीय ओमयारा चावला, विश्वामित्र की भूमिका राजेश शर्मा, मारीच की भूमिका दीपक मदान, सुबाहू की भूमिका विक्की सहगल, अहिल्या की भूमिका रुशाली ग्रोवर, बड़े राम की भूमिका मोहित वशिष्ठ, बड़े लक्ष्मण की भूमिका अनिल चावला, सीता की भूमिका योगांधा वशिष्ठ, जनक की भूमिका दिनेश सहगल, सीता की माता की भूमिका रजनी भारद्वाज, रावण की भूमिका श्रवण चावला, बाणासुर की भूमिका रोहतास सैनी व परशुराम की भूमिका प्रमोद मग्गू निभा रहे है। इन कलाकारों ने अपने किरदार को वास्तविक रूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ी, यही कारण है कि रामलीला के मंचन को देखने का श्रद्धालुओं में बहुत ही उत्साह नजर आ रहा है। रामलीला का मंच संचालन अंकित लूथरा द्वारा किया जा रहा है। रामलीला के बेहतर मंचन में प्रधान दिलीप वर्मा, सीनियर उप प्रधान शेलेंद्र गर्ग, सीनियर उप प्रधान विवेक गुप्ता, उप प्रधान श्रवन चावला, महासचिव कैलाश चावला, जन संपर्क लाजपत चांदना का पूरा सहयोग किया जा रहा है। इस रामलीला आयोजन में अजय खरबंदा सह निर्देशक व अनिल चावला निर्देशक की जिम्मेदारी निभा रहे है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com