Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में BIS द्वारा जागरूक्ता अभियान का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में पुरस्कार समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. के. गुप्ता के निर्देशन में आयोजित किया गया। महाविद्यालय के छात्रों ने डोर टू डोर कैम्पेन के तहत हमारे देशवासियों को भारतीय मानक ब्यूरो एवं सामान की गुणवत्ता के मापदंडों के बारे में सजग किया। देव आनन्द B.Sc. (Medical) Final Year के नेत`त्व में महाविद्यालय के छात्रों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो से श्री उदित अग्रवाल (Assistant Director, BIS) श्री गौरव चौधरी (प्रमोशन ऑफ़िसर) ने सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए। हरेन्द्र B.Sc. (Non Medical) 1st Year, सुमन B.Sc. (Non Medical) 1st Year व गौरव  B.Sc. (Non Medical) 1st Year को उनके उत्तम योगदान के लिए रूपए 500 की नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता ने छात्रों को वस्तुओं व उत्पादों के गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी, जिसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो और BIS लाइसैंस उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग खरीद और निविदाओं में किया जा सकता है। डॉ. पारूल जैंन ने महाविद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब के पथ प्रदर्शक होने के नाते छात्रों को उनके काम की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह काम करने के लिए प्रोत्साहिह्त किया। भविष्य में होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में भी भारतीय मानक ब्यूरो के अफ़सरों एवं महाविद्यालय के छात्रों को आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने छात्रों को सम्बोधित किया। इसी विभाग से श्रीमती जन्नत खत्री ने छात्रों को कम्फ़र्ट जोन से निकलकर कुछ करने के लिए प्रेरित किया छात्रों ने डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया। महाविद्यालय के अन्य प्रोफ़ेसर डॉ. सुप्रिया दिनोदिया व श्रीमती पूनम गोयल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com