Views: 54
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 अगस्त। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025), जिसे *विश्व बंधुत्व दिवस* के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पूरे भारत एवं नेपाल में एक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। इस महा अभियान का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना और समाज सेवा हेतु रक्तदान के क्षेत्र में नया गिनीज़ वर्ल्ड बुक रिकार्ड स्थापित करना है।
इस अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त 2025 को ओम शांति रिट्रीट सेन्टर, गुड़गांव में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा किया गया।
इसके अंतर्गत 23 से 25 अगस्त तक भारत और नेपाल के 1500 से अधिक ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस महा अभियान का लक्ष्य 1 लाख (100,000) यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित करना है।
आज रविवार, 24 अगस्त को एन आई टी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग सेवा केन्द्र पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस एवं बीके हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया।इस शिविर में आज 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रोटरी ब्लड बैंक के वाइस प्रेसिडेंट दीपक प्रसाद ने रक्तदान के लिए आवश्यक शर्तें तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। थैलीसीमिया, ट्रौमा, एनीमिया, कैंसर आदि के लिए रक्त की आवश्यकता होती है। रोटरी क्लब का फरीदाबाद ग्रेस के प्रेसिडेंट रवी गर्ग ने भी सभी रक्तदाताओं का उमंग उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर बीके अस्पताल से डॉक्टर सौम्या, राजयोग शिक्षिका बीके पूनम, प्रवीण झाम ,सुंदरलाल गाबा,रोटेरियन अमित आर्य, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।