Faridabad NCR
अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कॉन्फ्रेंस में सीएम मनोहर ने लिया हिस्सा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :1 फरवरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS), शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और दक्षिणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘पर्यावरण चुनौतियां और समाधान’ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, छात्रों, पर्यावरणविदों और उद्यमियों को संबोधित किया।
सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कहा, भविष्य की पीढ़ियों के लिए विवेकपूर्ण तरीके से अपने संसाधनों का उपयोग करना समय की आवश्यकता है और हमें समस्याओं के बजाय समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। हरियाणा सरकार की कुछ पहलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने दोहराया, बड़े पैमाने पर आम लोगों को पर्यावरण के प्रति काम करने के लिए शामिल करने की आवश्यकता है। हमें यह समझने की जरूरत है कि पर्यावरण और विकास दोनों टिकाऊ होने चाहिए। उन्होंने जमीनी स्तर पर पर्यावरण के लिए काम करने वाली महिलाओं को भी प्रेरित किया।
मानव रचना पर्यावरण प्रज्ञान सम्मान के विजेता:
- Eco-Champion of the Planet: Sh. Narendra Aggarwal, CMD, Shivalik Prints
- Environment Resilience Award: Sh. Pramjit Sanghavi, CMD, Varahi Ltd.
- Public Involvement, Education & Environment Issues: Sh. M C Mehta, Public Interest Attorney
- Excellence in Environment Conservation & Protection: Sh. Rajender Singh, Waterman
- Young Innovator of the Year: Pariyayantra
- Green Person of the Year: Sh. Jadav Molai Payeng, Forest Man of India
- Young Achiever Award: Ms. Ajeya Deep, Project Director, Action India
- Dr.O P Bhalla Excellence Award: Indian Oil Corporation
- Manav Rachna Special Award: Bharat Vikas Parishad
सम्मेलन के दौरान आयोजित युवा जलसा में कुल 22 आईडिएशन प्रोजेक्ट और 30 प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया। आईडिएशन प्रोजेक्ट्स को ढाई-ढाई लाख और प्रोजेक्ट कॉम्पिटीशन को 21 हजार, 31 हजार और 51 हजार की राशि से सम्मानित किया गया।
आईडिएशन प्रोक्ट्स के विजेता
- Farmbook Solutions Private Ltd.
- Park In
- Lee Koff
- Smart Tee
- Attaware Biodegradable Pvt. Ltd
- Nanomaterial based portable water treatment system
प्रोजेक्ट विजेता:
- First Prize (Rs. 51,000): Extractor Boat System by IASE University, Sardarshar
- Second Prize (Rs. 31,000): Halestein Food Labs LLP, MRIIRS
- Third Prize (Rs. 21,000): Mobilab by J C Bose University of Science & Technology
कार्यक्रम में मानव रचना अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, संजय स्वामी, आईएएस यशपाल यादव, गोपाल शर्मा, मूलचंद शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, अजय गौड़, गोपाल आर्या, सीमा त्रिखा, उपासना अग्रवाल, प्रोफेसर आलोकदीप, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. एमएम कथूरिया, एचके बतरा, ललित गोस्वामी, रमणीक प्रभाकर समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।