Connect with us

Faridabad NCR

प्रशासन की सराहनीय पहल, खोरी क्षेत्र से सामान ले जाने के लिए दिन रात कार्य में जुटे हैं ट्रक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि खोरी क्षेत्र में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अतिक्रमण हटाया जाना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपना सामान शिफ्ट करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन ने नि:शुल्क ट्रक उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए लगातार पूरे क्षेत्र में मुनादी करवाकर लोगों को इसकी सूचना दी जा रही है। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि खोरी क्षेत्र में  प्रशासन अपना मानवीय पहलू दिखाते हुए खोरी से विस्थापित हो रहे परिवारों की मदद करने के लिए लगातार मदद कर रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को क्षेत्र से सामान शिफ्ट करने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए यहां ट्रकों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए टूरिज्म विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। उन्होंने बताया की प्रतिदिन 10 से 20 परिवार इन ट्रकों के माध्यम से अपना सामान शिफ्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया अगर खोरी क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को ट्रक की आवश्यकता है तो वह नवनीत कुमार मोबाइल नंबर 8595386733, 9650128369 और सुरजीत सिंह के मोबाइल नंबर 9013743421 पर किसी भी समय संपर्क कर सकता है। उपायुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की जा रही है और सभी लोग इसमें सहयोग अवश्य करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com