Faridabad NCR
कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार : लखन सिंगला

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शंखनाद कर दिया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने नहरपार स्थित कार्यालय पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डाे के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट दी और उनके विजयश्री की कामना की। इस दौरान लखन कुमार सिंगला ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने वार्ड नंबर 14 से गुलाब सिंह गुड्डू, वार्ड नंबर 31 से अनीता रानी, वार्ड नंबर 32 से पूर्व पार्षद सुंदर माहौर, वार्ड नंबर 33 से रेशम रानी, वार्ड नंबर 35 से अजय सक्सेना, वार्ड नंबर 36 से राहुल चौधरी, वार्ड नंबर 37 से हरिलाल गुप्ता, वार्ड नंबर 39 से पूजा मलिक व वार्ड नंबर 40 से रतन सिंह राणा को बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मेहनत करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट दी है और उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद से कांग्रेस पार्टी का मेयर और नगर निगम के 46 वार्डाे में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी पताका फहराते हुए छोटी सरकार बनाने का काम करेंगे। श्री सिंगला ने कांग्रेस प्रत्याशियों से कहा कि वह भाजपा के सौ दिन के असफल कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जाए और उन्हें भजापा सरकार की नाकामियों की जानकारी दे ताकि इस चुनाव में जनविरोधी भाजपा सरकार का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो सके। वहीं कांग्रेस के उम्मीदारों ने एकजुट होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा, प्रभारी वीके हरिप्रसाद, जितेंद्र बघेल, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला सहित सभी नेताओं का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की झोली में जीत डालने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, कांग्रेसी नेता जवाहर ठाकुर, राव सुरेंद्र, नितिन सिंगला, रवि कुमार सहित अनेकों कांगे्रसी नेता मौजूद थे।