क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने चोरी करने के जुर्म में 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
849
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने सूत्रों की सहायता से आरोपी मुकेश को चोरी के जुर्म में दिनांक 27 सितम्बर 2020 को पल्ला सब्जी मंडी से थाना पल्ला में दर्ज मुकदमा नंबर 205 के तहत गिरफ्तार किया।
मुकेश से पूछताछ करने पर उसने बताया की लॉकडाउन के दौरान उसने रजत के साथ मिलकर पल्ला में एक ठेके से शराब चोरी की थी। उसके बाद मुकेश की सूचना के आधार पर रजत को मुकेश के साथ मिलकर चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
रजत से एक देशी कट्टा भी बरामद किया जिसका मुकदमा नंबर 344 थाना सेक्टर 31 में दर्ज किया गया है।
आरोपी रजत उर्फ़ कालू पुत्र जयपाल बदायु, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो फ़िलहाल भारत कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहा था वहीँ आरोपी मुकेश साईं कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है।
पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।