Faridabad NCR
वाहन चोरी के मामले में क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी को किया काबू, मोटरसाईकिल बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी सुरज(27) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र J.E सब डिविजन सेक्टर 6 बल्लभगढ ने पुलिस चौकी सेक्टर-3 में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 7 अप्रैल को H.T लाईन मे फाल्ट आ गय़ा था फाल्ट की तलाश करते हुए वह गुड़गांव कैनाल बाईपास रोड पर आ गया तथा मोटरसाइकिल को रोड के साइड में खड़ी कर दिया तथा खुद लाईन देखने के लिए पावर हाउस की तरफ चला गया, जब वापस आया तो दो लडके मोटरसाईकिल चोरी कर के ले जा रहे थे, जिनको आवाज भी लगाई परन्तु दोनों लडके उसे बाय-बाय का इशारा करते हुए तिगांव क्षेत्र की तरफ भाग गए। जिस पर थाना सेक्टर-8 में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी सुरज(27) वासी पदम नगर खेडीपुल फरीदाबाद को खेडीपुल मंडी से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पुछताछ मे सामने आया कि वह रेपिडो के जरिए मोटरसाईकिल चलाने का काम करता है। वह ऑनलाईन सट्टा खेलता है।जिसकी वजह से उसके खर्चे पूरे नही हो पाते हैं अपने खर्चे पूरा करने के लिए उसने मोटरसाईकिल चुराई थी। आरोपी ने चोरी की मोटरसाईकिल सेक्टर 8 से बरामद करवाई है।
आरोपी पर पुर्व में भी चोरी के 4 मुकदमे दर्ज है, जिसको माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।