Faridabad NCR
आमजन को त्वरित, गुणवत्ता पूर्ण, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं हो सुनिश्चित : डॉ. रत्ना भारती

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 मई। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक, डॉ. रत्ना भारती ने आज फरीदाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उनके संचालन का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से जिला नागरिक अस्पताल परिसर में स्थापित पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत संचालित हार्ट सेंटर, डायलिसिस सेंटर और सी.टी.-एम.आर.आई. सेंटर का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन फरीदाबाद डॉ. जयंत आहूजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. भारती ने इन केंद्रों की कार्यप्रणाली और सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए कहा, “सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के मरीज तक उत्कृष्ट और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना है। पी.पी.पी. मॉडल एक सफल प्रयास है, इसकी नियमित निगरानी और मूल्यांकन आवश्यक है। जिसके अंतर्गत जनसामान्य को सुलभ, गुणवत्ता पूर्ण और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है।
मरीजों के लिए हृदय संबंधी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हों
निरीक्षण के दौरान डॉ. भारती ने मरीजों से बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली। विशेष रूप से उन्होंने हृदय रोगियों के लिए उपलब्ध उपचार सुविधाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हृदय संबंधी सेवाओं को बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि हार्ट सेंटर जैसी सुविधाएं जीवन रक्षक हैं, और इनका संचालन बेहद जिम्मेदारी और तत्परता से किया जाना चाहिए।
आयुष्मान भारत योजना पर दे विशेष ध्यान
डॉ. रत्ना भारती ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले सभी मरीजों का पंजीकरण दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाखों गरीब और वंचित वर्ग के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाला हर मरीज सर्वोच्च प्राथमिकता का पात्र है और उसे समुचित देखभाल मिलनी चाहिए। डॉ. भारती ने साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति, दवा वितरण और मरीजों की प्रतीक्षा अवधि की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।