Faridabad NCR
मोदी सरकार के बजट में हर वर्ग को मिलेगा बड़ा फायदा: जगदीश भाटिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ एवं व्यापार मंडल फरीदाबाद के अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए वार्षिक बजट को आम जनता , उद्योग जगत, व्यापारी, मजदूर व किसान वर्ग के हित में बताया है। श्री भाटिया ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर विपक्षियों की बोलती बंद कर दी है। इस बजट में आम आदमी से लेकर मजदूर , व्यापारी एवं उद्योगपतियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में सबसे खास बात तो यह है कि इंकम टैक्स में पांच लाख रुपए तक की आय को टैक्स से मुक्त रखा गया है। यह आम आदमी से जुड़ा हुआ फैसला है, जिसका लाभ पूरे देश को मिलेगा। इसके अलावा इंकम टैक्स की जो मौजूदा स्लैब निर्धारित की गई हैं, बीते वर्ष के मुकाबले मौजूदा साल में उनका भी आम आदमी को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें हजारों व लाखों रुपए की बचत होगी। इसके अलावा किसान समुदाय के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। किसान समुदाय को केंद्र की मोदी सरकार ने ऋण देने की आसान व उचित व्यवस्था इस बजट में की है। इसके साथ साथ बैंक में डिपोजिट सुरक्षा राशि को एक लाख रुपए से बढ़ाकार पांच लाख रुपए करना भी वित्त मंत्री का सराहनीय कदम है। पहले बैंकों में जमा राशि पर रिस्क कवर मात्र एक लाख रुपए था, जोकि नए वित्तिय वर्ष से बढ़ाकर पांच लाख रुपए किया गया है। मजदूर वर्ग व व्यापारियों के लिए भी बजट में नए नए प्रावधान किए गए हैं, जिससे उनकी आय बढ़ाने का रास्ता निकाला गया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सूझबूझ का जीता जागता उदाहरण है। इस बजट के बाद देश में तरक्की की रफ्तार को और अधिक गति मिलेगी। श्री भाटिया ने कहा कि मोदी सरकार पर देश की जनता का विश्वास बढ़ा है, यही वजह है कि विपक्षी दलों के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि इस बजट का दिल्ली चुनाव पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। आम आदमी, व्यापारी, किसान, मजदूर व उद्योग जगत को इस बजट से जो भी उम्मीदें थीं, वह पूरी हुई हैं। इसलिए दिल्ली चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। भाजपा नेता श्री भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण को लोकप्रिय व सफल बजट प्रस्तुत करने की लिए बधाई दी है।