Faridabad NCR
किसान की आमदनी का जरिया उसकी फसल होती है : प्रदीप चौधरी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के बदरपुर सैद सहित कई गांव जिनमें नचौली, कांवरा कलां, जसाना, ताजोपुर, शाहबाद ढकौला में बीते शनिवार शाम हुई भारी ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का जायजा लेने आज तिगांव विधानसभा के पूर्व जजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी पहुंचे और देखकर हैरान हो गए कि किस तरह ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुक्सान पहुंचाया है। बदरपुर गांव के लोगों ने प्रदीप चौधरी को बताया कि पिछले 40 वर्षो से हमने ऐसी बर्बादी नहीं देखी। उन्होनें बताया कि किसान की आमदनी का जरिया उसकी फसल होती है और यदि वह ही खराब हो जाए तो हम अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगें। किसानों ने बताया का तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांवों की यही हालत है और किसान परेशान है। अब तो किसान सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है कि कब सरकार उनके इस नुक्सान को पूरा करने के लिए गिरादवरी कराएगी। प्रदीप चौधरी ने किसानों को आश्वासन दिया कि आपकी बात और खेतो की बर्बादी की विडियों ऊपर तक पहुंचा दी गई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वयं इस स्थिति पर नजर रखे हुए है और वो किसानों को इस हालत में कभी भी अकेला नहीं छोडेगें। प्रदीप चौधरी ने बताया कि पटवारी और अन्य उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है लेकिन आज रविवार की छुटटी होने की वजह से उन्होनें सोमवार को गिरदावरी करने की बात कही है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी जजपा पार्टी आपके साथ खड़ी है और आपके एक एक पैसे की भरपाई के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस मौके पर अनूप, नन्दलाल, महावीर, पूर्व सरपंच देवराज, पूर्व सरपंच रणवीर, नरोत्तम, ओमपाल, श्योरण, जसबीर, गुडडु, बिजेन्द्र, धर्मेन्द्र, रिचपाल सिंह, राजू, नरदेव, कमल सिंह, ओमबीर व रामबीर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।