Faridabad NCR
बाढ़ राहत प्रबंधन समय पूर्व सुनिश्चित हो : उपायुक्त

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 मार्च। फरीदाबाद जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आगामी बरसात के दौरान आबादी व कृषि योग्य भूमि में बाढ़ की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त किया जाए। यमुना नदी के क्षेत्र में सम्बंधित विभाग विशेष फोकस रखें। यह निर्देश उपायुक्त विक्रम सिंह ने दिए। डीसी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से प्रदेश की गृह सचिव सुमिता मिश्रा को जिला में बाढ़ राहत के लिए किए गए प्रबंधों बारे विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने वीसी उपरांत जिला के सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में व्यवस्थित जल निकासी सुनिश्चित रहे इसके लिए सभी अपनी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि यमुना नदी में बरसात के दौरान जल प्रवाह अधिक होने की स्थिति में तटबंध पर मॉनिटरिंग सही तरीके से रहे और यह भी ध्यान रखा जाए कि जिला के किसी भी क्षेत्र में जलभराव न हो। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम की सफाई समय पर करने सहित अन्य नालों में जल प्रवाह निर्बाध रूप से हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत के लिए जिला में पूर्व में बनाई गई योजना को पूर्ण कर लिया गया है और अब तक सभी प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसटीपी चालू हालत में रहें और ड्रेनेज सही होने से कहीं जलभराव न हो इसकी समयानुसार निगरानी रहे। उन्होंने विभागाध्यक्ष को कहा कि प्रयास रहे कि योजनाबद्ध तरीके से बाढ़ राहत प्रबंधन पर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सजगता से निभाएं। डीसी के समक्ष सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि उनके पास जलनिकासी के लिए पर्याप्त पंप सेट उपलब्ध हैं और उन्हें समयानुसार निर्धारित स्थानों पर जरूरत के तहत इंस्टाल कर दिया जाएगा।