Connect with us

Faridabad NCR

भारतीय जनता पार्टी द्वारा निशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फ़रीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण शिविरों को आयोजित करके जगह -जगह लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगवाई। भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने ज़िला महामंत्री मूल चंद मित्तल, आर आर॰एन॰ सिंह, राज कुमार वोहरा, उपाध्यक्ष पंकज रामपाल ज़िला सचिव पुनीता झा, मुकेश अग्रवाल, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता पार्षद नरेश नंबरदार, वज़ीर सिंह डागर, RWA एसआरएस रॉयल हिल के प्रधान सचिन माहेश्वरी, महासचिव प्रदीप सिवाच, योगेश मल्होत्रा के साथ मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का शुभारम्भ किया। इस टीकाकरण शिविर में 18 + तथा 45 + आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया गया। गोपाल शर्मा ने फ़रीदाबाद के सेक्टर 55 में महिला मोर्चा की ज़िला महामंत्री ममता राघव और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर का भी शुभारम्भ किया। भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों मूलचंद शर्मा, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, भाजपा पदाधिकारियों व मोर्चों के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग और संस्थाओं के साथ मिलकर जगह जगह टीकाकरण शिविरों को आयोजन किया गया। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सेवा के इस कार्य में लगे भाजपा मंडल टीकाकरण संयोजको व भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की तथा उनका उत्साह वर्धन किया। गोपाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि देश के सभी लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज से फ़्री वैक्सीन की व्यवस्था की इसके लिए उनका जिला भाजपा फरीदाबाद की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त किया और अभिनंदन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में प्रदेश में टीकाकरण अभियान बहुत तेज गति से चल रहा है और आज से युवाओं के निशुल्क टीकाकरण से इस अभियान में और गति आएगी। योग दिवस के अवसर पर आज प्रदेश में 2.5 करोड़ लोगों को  मुफ़्त वैक्सीन लगाई जाएगी। फ़रीदाबाद में आज लगभग 200 टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर कोरोना से बचाव करना है तो हर व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना टीका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है जो हमें महामारी के कुछ ही महीनों में कोरोना रोधी टीका के रूप में मिल गया वरना किसी भी बीमारी का टीका मिलने में देशवासियों को 10-20 साल लग जाते थे। ज़िला महामंत्री और टीकाकरण के संयोजक आर एन सिंह ने कहा कि मुफ़्त टीकाकरण अभियान के इस चरण से सबसे बड़ा लाभ गरीबो, मध्यमवर्गीय, देश के युवाओं को होगा। हम भारतवासी वैक्सीन लगवाएंगे औऱ मिल कर कोरोना को हराएँगे, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग का ध्यान रखते है, सभी देश के नागरिकों को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिये। भाजपा फरीदाबाद के कार्यकर्त्ता अपने अपने मंडलों में लोगों को जागरूक करने और उन्हें वेक्शिनेशन लगवाने का कार्य बहुत पहले से ही कर रहे हैं और आज मेगा टीकाकरण अभियान के माध्यम से जगह जगह कैम्प आयोजित करके टीके लगवा रहे हैं। जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। फरीदाबाद विधानसभा की प्रभारी और संयोजक जिला सचिव पुनीत झा ने कैम्प के दौरान वैक्सीन लगवाई और सभी लोगो से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की और देश मे मुफ्त टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, मंडल महामंत्री अरुण राजपूत व श्रीचंद गौतम, हेमा ठाकुर, अभिषेक, राहुल रतरा, प्रिया सहगल पुनीत गौतम,व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com