Connect with us

Faridabad NCR

वर्कशॉप से एनएसई प्लेटफॉर्म तक का शानदार सफर, जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र मोहित वोहरा की कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में डीआरएचपी दाखिल किया

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 दिसम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के गौरवशाली छात्र श्री मोहित वोहरा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 1994-98 बैच) ने अपने उद्यमिता के सफर में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उनकी कंपनी एमवी इलेक्ट्रोसिस्टम्स लिमिटेड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में एनएसई इमर्ज (एसएमई) प्लेटफॉर्म पर प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया है।
विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है कि एक पूर्व छात्र इस संस्थान की वर्कशॉप से निकलकर अपनी कंपनी को देश के सबसे बड़े पूंजी बाजार तक ले आया है। इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कुलपति प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि “वाईएमसीए फरीदाबाद की कक्षाओं और वर्कशॉप से लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए आवेदन तक, श्री मोहित वोहरा ने एक ऐसी प्रेरणादायक सफलता गाथा लिखी है जो आने वाली पीढ़ियों के छात्रों को प्रोत्साहित करेगी। यह उपलब्धि न केवल हमारे पूर्व छात्र और उनकी कंपनी के लिए, बल्कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय तथा हरियाणा राज्य के लिए भी गौरव का विषय है। हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री मोहित वोहरा के नेतृत्व में एमवी इलेक्ट्रोसिस्टम्स नई ऊंचाइयों को छुएगी। हम कंपनी को आईपीओ की सफलता तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।”
विश्वविद्यालय शीघ्र ही परिसर में श्री मोहित वोहरा का सम्मान करेगा और इस उपलब्धि को जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में उद्यमशीलता के उदाहरण के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com