Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जेनेसिस 2.0 बॉन्ड्स आफ जौय 2025 का आयोजन किया गया जिसमें नए अभिभावकों को स्कूल के शैक्षणिक वातावरण से अवगत कराया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर बिंदु शर्मा, हेडमिस्ट्रेस ऋतु जैन व संजना महाजन ने बच्चों के साथ अभिभावकों का गर्म जोशी से स्वागत किया। ऋतु जैन ने अभिभावकों को स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियां से अवगत कराया। वही प्रिंसिपल डॉ बिंदु शर्मा ने बताया कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद विद्यार्थियों को परंपराओं से जोड़े रखते हुए संस्कारों के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने अभिभावकों को अवगत कराया कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद आज के प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में विद्यार्थियों को किस तरह से चुनौतियों के लिए उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करता है। केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि अन्य संसाधनों के जरिए विद्यार्थियों को संपूर्ण जानकारी व शिक्षा देना डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की विशेषताओं में शामिल है। इस मौके पर अभिभावकों ने स्कूल की साइंस लैब, रोबोटिक लैब सहित अन्य स्थान का दौरा किया। स्कूल के माहौल को देखकर अभिभावक काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और बच्चों ने जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान न केवल अभिभावकों ने बल्कि बच्चों ने भी खूब मस्ती की।