Connect with us

Faridabad NCR

गुरुद्वारा सिंह सभा ने डॉ. एमपी सिंह का फूल मालाओं से किया सम्मानित

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :18 मई गुरुद्वारा सिंह सभा चावला कॉलोनी के पदाधिकारियों ने कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉक्टर एमपी सिंह का स्वागत फूल मालाओं से किया तथा पगड़ी देकर कोरोनाबारियर के रूप में सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाजसेवी दीपक चौधरी ने कहा कि डॉ एम पी सिंह उच्च कोटि के विद्वान समाजसेवी और अधिकारी हैं डॉ सिंह बहुत सरल सहज उदार और दयालु प्रवृत्ति के इंसान हैं आज महामारी के दौरान 24 घंटे जनहित और राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर समाज सेविका हरमीत कौर ने कहा कि डॉक्टर एम पी सिंह शिक्षाविद समाजशास्त्री और दार्शनिक के साथ-साथ बहुत ही अच्छे और सच्चे इंसान हैं इन्होंने आज हम सब प्रतिभागियों को कोरोना वायरस से बचने के टिप्स दिए और रेड क्रॉस की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस अवसर पर गुरुद्वारा के पदाधिकारी जसवीर सिंह अशोक सिंह दिलजीत सिंह लकी सिंह सुजान सिंह जतिन नरेंद्र मनजीत सिंह सोनू गांधी परमजीत कौर किरण कुमारी सुखदीप कौर शरण कौर बलवीर कौर शीतल सिंह शबनम फरीन सोनाली किरण कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉक्टर एमपी सिंह ने गुरुद्वारा सिंह सभा चावला कॉलोनी के सभी पदाधिकारियों और समाजसेवियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया और कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सरकार की गाइड लाइनों पर चलकर ही हम इस आपदा का सामना कर सकते हैं वरना इसमें हमारा ही नुकसान होगा डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा की उपायुक्त फरीदाबाद के मार्गदर्शन में सभी जिले के अधिकारी बखूबी से कार्य कर रहे हैं उनका साथ और सहयोग देना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है हमें नियम और कानूनों को तोड़ना नहीं चाहिए बल्कि उनकी पालना कराने हेतु अन्य लोगों को समझाना चाहिए तथा ईमानदारी से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com