Connect with us

Faridabad NCR

मनोहर सरकार  की बेहतर खेल नीति से बर्मिघम में बजा हरियाणा का डंका : सुरेंद्र तेवतिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी पृथला क्षेत्र के आदर्श गांव अटाली के सरकारी कन्या विद्यालय में हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सोनीपत, नारनौल, दयालपुर, बहरौला, तिगांव, अरुआ, छांयसा, अटाली गांव सहित 16 टीमों ने हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा एवं पूर्व चेयरमैन नेता सुरेंद्र तेवतिया ने टॉस करके किया। प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला सोनीपत व दयालपुर के बीच हुआ, जिसमें सोनीपत की टीम विजेता रही, जबकि दयालपुर उपविजेता रही। विजेता टीम को 71 हजार रूपए, जबकि उपविजेता दयालपुर की टीम को 51 हजार रूपए की राशि ईनाम स्वरूप दी। वहीं प्रतियोगिता में तीसरे व चौथे स्थान पर रही बहरौला व तिगांव की टीम को भी 15-15 हजार की राशि दी गई। प्रतियोगता में बेस्ट रेडर और कैचर का ईनाम सोनीपत के काले, बेस्ट कैचर दयालपुर के कृष्ण तथा सोनीपत के अन्य खिलाड़ी को दिया गया। प्रतियोगिता से पूर्व 100 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर की दौड़ का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को  संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, शहरों की तर्ज पर गांवों में खेल स्टेडियम बनवाए जा रहे है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे आने के लिए बेहतर मंच मिल रहे है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार की बेहतर खेल नीति का ही परिणाम है कि हरियाणा के खिलाड़ी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाकर मेडल जीत रहे है और हमारे प्रदेश की खेल नीति का अनुसरण दूसरे राज्य भी कर रहे है। हाल ही में बर्मिघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलो में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दर्जनों मैडलों जीतकर हरियाणा का नाम पूरे देश में विख्यात किया और अब सरकार इन विजेताओं खिलाडिय़ों पर ईनामों की बौछार करके उन्हें सम्मानित करेगी। इस अवसर पर चौधरी गोवर्धन सिंह , मास्टर दलीप, ऐदल सरपंच, भूपेश रावत, मंगल सिंह, सुरेंद्र हुड्डा, तारा अत्री, हरि सिंह धनखड़, हितेश कौशिक, पंकज कौशिक मास्टर मुकेश, मास्टर जगनी, कर्मबीर सिंह, पूर्व पार्षद शैलेंद्र, प्रखभान फौजी, शीशपाल पंडित, बब्बे पंडित, जीतमल सैनी, इंद्रजीत, मास्टर दलीप, पदम, ताराचंद सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com